मुंबई. निजी फाइनेंस फर्म चलाने वाले एक युवक के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक युवती एवं साजिश में शामिल उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी युवती पीड़ित युवक की प्रेमिका रह चुकी है. दोनों 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. अपहरण के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा वडोदरा और नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय निखिल परमार को करीब महीने भर पहले कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने निखिल के परिजनों से 12 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. निखिल के परिजनों ने किडनैपरों को करीब डेढ़ करोड़ रुपए दे भी दिए थे. लेकिन नकद 12 करोड़ रुपए का इंतजाम मुश्किल होने की वजह से पीड़ित परिवार पुलिस की मदद लेने को मजबूर हो गया.
पूर्व प्रेमिका के घर में बंधक था पीड़ित
निखिल मूलरूप से गुजरात के वडोदरा का निवासी था. इसलिए वडोदरा में रहने वाले उसके परिजनों ने अपहरण की शिकायत वडोदरा में दर्ज कराई थी. वडोदरा पुलिस की जांच में नवी मुंबई का लिंक सामने आया. इसलिए वडोदरा और नवी मुंबई पुलिस ने निखिल की रिहाई के लिए संयुक्त रूप से जांच शुरू की. अपहरण कर्ताओं के फोन कॉल से मिली तकनीकी जानकारियों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस नवी मुंबई के उस मकान तक पहुंच गई, जहां निखिल को बंधक बना कर करीब एक महीने तक रखा गया था.
प्रेमिका को देखकर हैरान हुई पुलिस
अपहर्ताओं ने निखिल को उस मकान की बालकनी में वाशिंग मशीन के पीछे बांध कर रखा था. छिपाने के लिए उसे कपड़ों से ढ़ंका गया था. मौका ए वारदात से पुलिस ने एक युवती सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया. आरोपी युवती को देख कर निखिल के परिजनों चौंक गए, क्योंकि वह निखिल की पूर्व लिव इन पार्टनर मोहिनी सिन्हा (काल्पनिक नाम) थी.
बदला और लालच
पुलिस का दावा है कि करीब 4 साल तक साथ रहने के बाद निखिल साल भर पहले कथित प्रेमिका मोहिनी से अलग हुआ था. इसलिए मोहिनी उससे खफा थी. वह निखिल से बदला लेना चाहती थी. क्योंकि साथ रहने के दौरान मोहिनी जान गई थी कि निखिल के परिजन अमीर हैं. इसलिए उसने निखिल को सबक सिखाने और उसके परिजनों से मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाई थी. लेकिन इस प्रयास में वह सलाखों के पीछे पहुंच गई है.