मुंबई. सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए यू-ट्यूब चैनल पर फूहड़ कॉमेडी करना यू ट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना को भारी पड़ गया है. समय रैना के यू-ट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है. इसी सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और यू-ट्यूबर आशीष चंचलानी को सोमवार को नई मुंबई साइबर सेल के मुख्यालय जाना पड़ा. जहां अपना बयान दर्ज कराने के बाद दोनों मुंह छिपा कर भागते नजर आए.
महाराष्ट्र साइबर पुलिस यूट्यूब शो के दौरान कथित अश्लील टिप्पणी मामले में अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, चंचलानी सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच के लिए साइबर पुलिस ने अल्लाहबादिया व चंचलानी सहित करीब 42 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसी सिलसिले में अल्लाहबादिया और चंचलानी महाराष्ट्र साइबर सेल के समक्ष पेश हुए. इस मामले में 11 फरवरी को खार पुलिस ने भी आशीष चंचलानी का बयान दर्ज किया था.
रणवीर कर रहे थे आनाकानी
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा नोटिस भेजे जाने पर रणवीर ने पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा था कि पुलिस उनका बयान डिजटली दर्ज कर ले. लेकिन पुलिस ने उन्हें 24 फरवरी को प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर बयान दर्ज कराने का नोटिस भेज दिया. इसलिए अल्लाहबादिया और चंचलानी सोमवार को दोपहर के समय नई मुंबई के म्हापे स्थित साइबर सेल मुख्यालय पहुंचे थे. वहां अधिकारियों ने उनका बयान दर्ज किया. बाद में बाहर निकले दोनों यूट्यूबर मुंह छिपाकर मीडिया से बचने का का प्रयास करते नजर आए. इस मामले में देवेश दीक्षित और रघु राम सहित कुछ प्रमुख लोगों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं.
देश से बाहर हैं समय
गौरतलब हो कि समय रैना, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के ऑर्गेनाइजर हैं. 14 नवंबर को शूट किए गए उपरोक्त विवादित शो का अनकट वीडियो समय के पास ही है. लेकिन वह फिलहाल देश के बाहर हैं. पुलिस ने उनसे संपर्क किया है. उनके देश में लौटने के बाद पुलिस पूरी वीडियो जब्त करेगी और आगे की जांच करेगी.
महिला आयोग ने भी किया तलब
रणवीर के लिए यह मामला यहीं खत्म नहीं होगा. उन्हें कोर्ट के चक्कर तो काटने ही हैं लेकिन इससे पहले महिला आयोग ने भी उन्हें तलब किया है. कथित विवादित टिप्पणी मामले में अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी समन जारी किया है. आयोग ने अल्लाहबादिया और मखीजा को 6 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है, जबकि समय रैना को 11 मार्च को बुलाया है. याद रहे कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही रणवीर को उनकी विवादित टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगा चुका है.
