मुंबई. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी अक्टूबर महीने में संभावित मुंबई मनपा के चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई है. मुंबई मनपा चुनाव की घोषणा और महायुति में सीटों का बंटवारा से पहले ही अजीत की एनसीपी में चुनावी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मुंबई महानगरपालिका चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने चुनावी तैयारी को गति देना शुरू कर दिया है.
एनसीपी (अजीत पवार) की मुंबई विभागीय बीएमसी चुनाव प्रबंधन समिति की दूसरी बैठक बुधवार को मुंबई प्रदेश कार्यालय में नवाब की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने एनसीपी सेवा दल, महिला, विद्यार्थी, ओबीसी, सामाजिक न्याय, सहकार, असंघटित कामगार, हिंदी भाषी, अल्पसंख्यक और झोपड़पट्टी सेल के प्रमुखों को जीत की तैयारियों के लिए जरूरी मंत्र (दिशा-निर्देश) दिए.

बैठक में ये मान्यवर रहे मौजूद
बैठक में एनसीपी के मुंबई कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले, शिवाजीराव नलावडे, विधायक सना मलिक-शेख, पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर विचारे, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे, मुंबई महासचिव राजू घुगे, आमंत्रित सदस्य दक्षिण मुंबई जिलाध्यक्ष महेंद्र पानसरे और ईशान्य मुंबई जिलाध्यक्ष सुरेश भालेराव, महिला सेल मुंबई अध्यक्ष आरती सालवी, महिला कार्याध्यक्ष मनीषा तुपे, मुंबई विद्यार्थी अध्यक्ष विभू घुगे, ओबीसी अध्यक्ष बबन मदने, सामाजिक न्याय सेल अध्यक्ष बापू धुमाले, सहकार सेल अध्यक्ष नंदकुमार काटकर, अल्पसंख्यक कार्याध्यक्ष हुजैफा इलेक्ट्रिकवाला और झोपड़पट्टी सुधार सेल के घनश्याम भापकर समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे.
