मुंबई. पुणे के स्वारगेट बस डिपो में 26 वर्षीय युवती से मंगलवार को भोर में हुए बलात्कार के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता को बहन बोल कर संबोधित करने वाले आरोपी गाड़े ने अपना परिचय एक पुलिसकर्मी के रूप में दिया था. इनशर्ट करके पहने हुए आरोपी के फॉर्मल कपड़े, जूते और मास्क देखकर पीड़िता ने भी उसे पुलिस मान लिया था. इसलिए वह आरोपी के साथ गई थी.
स्वारगेट शिवशाही बस रेप कांड में पता चला है कि वारदात को अंजाम देनेवाले कुकर्मी की पहचान 36 वर्षीय दत्तात्रेय गाड़े के रूप में सामने आई है, जो कि एक पेशेवर और दुस्साहसी अपराधी है. 18 सीसीटीवी कैमरे, दो दर्जन से ज्यादा सुरक्षा रक्षक, बस डिपो से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित होने के बावजूद गाड़े बस डिपो में पुलिस ‘बनकर’ घूमता था और खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को लूटता था. आरोप है कि वह खासकर बुजुर्गों एवं महिलाओं को शिकार बनाता था. शिकार की तलाश में वह रात के समय एसटी और पीएमटी बस डिपो के इर्द गिर्द ही मंडराता रहता था. इसलिए पुलिस को शक है कि उसने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया होगा.
कैब ड्राइवर रह चुका है गाड़े
पुलिस ने बताया कि गाड़े एक कैब ड्राइवर रह चुका है. 2019 में उसने कर्ज लेकर एक कार खरीदी थी. जिसका उपयोग वह पुणे से अहिल्या नगर के बीच टूरिस्ट वाहन के रूप में करता था. लेकिन वह खासकर उन अकेली महिलाओं और बुजुर्गों को गाड़ी में बैठाता था, जिनके गले में सोने की चेन, मंगलसूत्र आदि होते थे. रास्ते में वह बहाना बना कर वाहन वीरान इलाकों में ले जाता था और वहां यात्रियों को डरा कर लूट लेता था. उसके खिलाफ शिरूर और शिक्रापुर पुलिस थाने में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज थे. शिरूर के पास स्थित कर्डे घाट में की गई लूट के ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने वर्ष 2020 में गाड़े को गिरफ्तार किया था. करीब 6 महीने जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर छूट गया था.
विवाहित है आरोपी
बताया जा रहा है कि शिक्रापुर का रहने वाला आरोपी गाड़े शादीशुदा है. उसका एक बेटा भी है लेकिन वह रात में घर नहीं जाता था. वह ज्यादातर समय एसटी और पीएमटी डिपो में ही गुजारता था.
डीसीएम अजीत की पार्टी से कनेक्शन!
बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में विवादों में घिरे धनंजय मुंडे और एक अन्य मामले में अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए पाने वाले कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे की वजह से पहले काफी किरकिरी झेल चुके अजीत पवार के लिए पुणे का शिवशाही रेप कांड नया सिरदर्द साबित हो सकता है. क्योंकि वांछित आरोपी गाड़े ने अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी के विधायक ज्ञानेश्वर कटके की फोटो लगा रखा था. दावा किया जा रहा है कि विधान सभा चुनाव के दौरान कटके के प्रचार में गाड़े भी लगा था. वह गांव में खुद को विधायक कटके का कार्यकर्ता बताकर लोगों पर धौंस जमाता था. इस वजह से मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है. हालांकि विधायक कटके ने गाड़े से कोई संबंध होने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि डीपी पर फोटो लगाने से कोई कार्यकर्ता नहीं हो जाता है.
सख्त कारवाई के निर्देश
बहरहाल, राज्य सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाएगी. यह एक शर्मनाक कृत्य है और आरोपी के लिए मौत की सजा के अलावा कोई सजा नहीं हो सकती है. तो वहीं उप मुख्यमंत्री और जिले के पालक मंत्री अजीत पवार ने कहा कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने महिला यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए गुरुवार को मंत्रालय में एसटी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की थी. उन्होंने कहा कि स्वारगेट में तैनात एसटी के 23 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस ने मांगी जनता से मदद
फिलहाल पुलिस की 8 टीमें आरोपी गाड़े की तलाश में लगी हैं. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जनता से भी मदद की अपील की है. आरोपी के बारे में जानकारी नीचे दिए हुए नंबरों पर दी जा सकती है. पुलिस ने सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने वादा किया है.
संपर्क क्रमांक : स्वारगेट पुलिस थाना, पुणे 020-24442769
युवराज नांद्रे (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, स्वारगेट पी. ओ. स्टे) मो. सं. 9881670659
पूनम पाटिल (महिला पुलिस उपनिरीक्षक) मो. सं. 8600444569