मुंबई. महाराष्ट्र से मानसून की बिदाई का समय करीब आ गया है. लेकिन मौजूदा सीजन का आखिरी दौर होने के बाद भी महाराष्ट्र में बारिश का प्रकोप जारी है. मराठवाठा क्षेत्र सहित राज्य के कई जिलों बरसाती बाढ़ से हाहाकार मचा है. कई इलाकों में नदियां और नहरें उफान पर हैं. परिणामस्वरूप जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कृषि फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रभावित किसान सरकार से मुआवजे की मांग करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच मुंबईकरों के लिए एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने रविवार (28 सितंबर)को मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. इसके साथ ही ठाणे, रायगढ़ और पालघर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कोंकण में हर जगह बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने मुंबई सहित राज्य कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूरे दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में पहले से ही बादल छाए हुए हैं. अब रविवार को भारी बारिश की संभावना है. अत: मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मुंबई शहर और मुंबई उपनगरों के साथ-साथ ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और नासिक के घाट जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ बारिश होने का अनुमान है.
ये है आसमानी आफत की वजह
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र जल्द ही चक्रवात में बदल सकता है. यह 27 सितंबर को दक्षिण ओडिशा तट से टकराकर पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिसका असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के अलावा महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों पर भी देखने को मिलेगा. इससे 28 से 30 सितंबर के बीच मुंबई और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जो लगातार या छोटे-छोटे अंतराल पर जारी रहेगी. इस दौरान खासकर रविवार को 30 से 40 प्रति किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.