5 साल बाद खुला राज
मुंबई. ठाणे जिले के भिवंडी क्षेत्र से कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 17 वर्षीय किशोर की 5 साल पहले की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने अब सुलझाई है. बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ थ्रिलिंग स्टोरी की तर्ज पर अंजाम दिए गए इस हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है.
भिवंडी के भोईवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय शोएब रशीद शेख नामक किशोर 20 नवंबर 2020 को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था. उसे ढूंढने की तमाम कोशिशें नाकाम हुईं. 21 नवंबर को परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
हत्यारा निकला मौलवी
डीसीपी अमर सिंह जाधव के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ धार्गे के मार्गदर्शन में ठाणे पुलिस की प्रॉपर्टी सेल, शोएब मर्डर केस की जांच लगातार कर रही थी. इस मामले में मिली विश्वसनीय एवं गुप्त जानकारी के आधार पर प्रॉपर्टी सेल ने उत्तराखंड की एक मस्जिद से गुलाम रब्बानी नामक मौलवी को गिरफ्तार किया है. वह मस्जिद में अजान देने का काम करता था.
पोल खुलने के डर से मर्डर
गुलाम रब्बानी भिवंडी की एक मस्जिद में हाफ़िज़-ए-कुरान था और अजान भी देता था. पूछताछ में रब्बानी ने बताया कि कुरान पढ़ाने दौरान उसका एक नाबालिग किशोरी से प्रेम संबंध स्थापित हो गई था. शोएब ने उसे उक्त किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थित में देख लिया था. इसलिए पोल खुलने के डर से रब्बानी ने बहला फुसला कर शोएब को अपनी दुकान में बुलाया और वहीं उसका कत्ल कर दिया था.
फरार हो गया था रब्बानी
बताया जा रहा है कि भोईवाड़ा पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर रब्बानी को 5 साल पहले भी हिरासत में लिया था, लेकिन तब वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस 5 साल से उसे ढूंढने का प्रयास कर रही थी. उसने पुलिस को बताया कि कत्ल के बाद उसने लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे. कुछ टुकड़े उसने कचरे में फेंक दिए थे तो वहीं कुछ को दुकान में ही दफन कर दिया था.
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution