मुंबई. दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की दिवंगत माता मीना ताई ठाकरे की प्रतिमा पर लाल रंग फेंके जाने के कारण बुधवार को मुंबई का माहौल तनावपूर्ण हो गया. बताया जा रहा है कि बुधवार को भोर के समय किसी अज्ञात शरारती तत्व ने दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान पर स्थापित मीना ताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंक दिया था. सुबह में इसका खुलासा होने के बाद शिवाजी पार्क मैदान क्षेत्र में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई. सांसद अनिल देसाई, विधायक मिलिंद नार्वेकर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे तथा खुद उद्धव ठाकरे भी मौके पर पहुंचे. सभी लोगों ने शिवाजी पार्क पुलिस को आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था.
बता दें कि मीना ताई को ठाकरे समर्थक सम्मान के साथ मां साहेब कह कर संबोधित करते हैं. इसलिए घटना की वजह से यूबीटी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता के साथ मामले की जांच शुरू की तथा एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी की पहचान उपेंद्र गुणाजी पावसकर के रूप में सामने आई है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी उपेंद्र, यूबीटी कार्यकर्ता का ही भाई निकला और ये दावा भी किया जा रहा है कि इससे पहले भी वह उद्धव ठाकरे के बैनर के साथ इसी तरह से आपत्तिजनक हरकत कर चुका है.
महाराष्ट्र को जलाने का प्रयास
आरोपी की गिरफ्तारी से पहले शिवाजी पार्क पहुंचे उद्धव ठाकरे ने अपनी माता मीनाताई की प्रतिमा के निरीक्षण के बाद घटना की निंदा की और उन्होंने इस हरकत को महाराष्ट्र को आग में झोंकने का प्रयास बताया. उद्धव ने कहा, “इस निंदनीय घटना के पीछे दो मकसद हो सकते हैं. पहला, यह कोई ऐसा लावारिस व्यक्ति हो सकता है, जिसे अपने माता-पिता का नाम लेने में शर्म आती हो या फिर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान करने के कारण बिहार को बंद कराने की असफल कोशिश की गई. उसी तर्ज पर यह महाराष्ट्र को आग में झोंकने का प्रयास हो सकता है.
18 साल पहले भी हुई थी घटना
उद्धव ने याद दिलाया कि इसी तरह की घटना 18 साल पहले भी हुई थी. तब शिवसैनिक जबरदस्त आक्रोशित हुए थे. उन्होंने कहा कि शिवसैनिक और भी आक्रोशित हैं लेकिन फिलहाल हमने सभी से शांत रहने को कहा है, क्योंकि पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.
ऐसे कृत्य की मैं निंदा ही करूंगा. मीनाताई ठाकरे एक वात्सल्य मूर्ति थीं. इसलिए उन्हें मां साहेब कहा जाता था. महाराष्ट्र में उन्हें मां के समान सम्मान का स्थान प्राप्त था. इसलिए ऐसा काम किसी विकृत मानसिकता वाला शख्स ही कर सकता है. इसके पीछे तनाव भड़काना ही मकसद हो सकता है लेकिन मुझे विश्वास है कि पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ लेगी. मैं पुलिस से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द जांच करे और मामले को सुलझाए.
- प्रवीण दरेकर, विधान परिषद में बीजेपी के नेता