मुंबई. आईपीएल का 29वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली केपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में जीत दर्ज करके मुंबई ने इस आईपीएल सीजन में पूरी रफ्तार से दौड़ रहे दिल्ली के रथ पर ब्रेक लगाने का काम किया. यह इस सीजन में दिल्ली की पहली हार है तो वहीं इससे पहले 5 मैचों में सिर्फ एक मैच जीतने वाली मुंबई ने इस 6 ठवें मैच को जीत कर अपने नाम दूसरी जीत दर्ज की है. अहम ये है कि मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में हराया. इसमें बल्लेबाजी के दौरान दिल्ली के तीन बल्लेबाजों का 19 वें ओवर में रन आउट हो जाना प्रमुख कारण बना.
मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की पारी के दौरान रोहित एक बार फिर नाकाम रहे. वह 12 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या भी बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके. पांड्या 4 गेंदों में 2 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. लेकिन तिलक वर्मा 33 गेंदों में 59 रन, नमन धीर 17 गेंदों में 38 रन, रिकेलटन 25 गेंदों में 41 और सूर्यकुमार यादव की 40 रनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने 5 विकेट खोकर 20 ओवरों में दिल्ली को 206 रनों का लक्ष्य दिया.

बेकार गई करुण की मेहनत
दिल्ली की शुरुआत खराब हुई. उसकी बल्लेबाजी के दौरान पहले ओवर की पहली गेंद पर झटका लगा. दीपक चाहर ने जैक को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया. हालांकि इसके बाद करुण नायर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाकर एक ही ओवर में 18 रन ठोके और अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 22 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 11वां पचासा पूरा किया. तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाले करुण नायर ने 40 गेंद पर 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच दिल्ली के लिए बना दिया था, लेकिन सेंटनर की एक जूसी फ्लाइटेड बॉल करुण का ऑफ स्टंप ले उड़ी. सेंटनर ने नायर और कर्ण शर्मा ने केएल राहुल और अभिषेक पोरेल का विकेट निकाल कर मैच मुंबई की तरफ मोड़ दिया. इससे पहले कर्ण शर्मा ने बीच के ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स को पूरी तरह से बांधकर रखा था. हालांकि आशुतोष पारी को अंत तक ले जा रहे थे. लेकिन अभिषेक शर्मा सहित 3 विकेटों के रन आउट की हैट्रिक बनने से दिल्ली की उम्मीदें खत्म हो गई. कर्ण ने तीन और सेंटनर ने दो विकेट निकाले. मुंबई के 206 रनों के जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 19वें ओवर में 193 रन पर सिमट गई और मुंबई इंडियंस मैच 12 रन से जीत गई है.
पांड्या ने की करुण की तारीफ
दिल्ली के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की फील्डिंग तारीफ की. साथ ही तीन साल बाद कमबैक कर रहे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज करुण नायर को लेकर कहा कि वह उनके लिए आउट ऑफ सिलेबस आ गए थे. हार्दिक ने बताया कि जिस तरह से करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे थे टीम के गेंदबाज रणनीति बनाने में बेबस हो गए थे. उसे किस तरह की गेंदबाजी करनी है, इस बारे में हमारे पास विकल्प नहीं थे, जिस तरह से उसने हमारे गेंदबाजों का सामना किया, अपने मौके भुनाए और जिस तरह से उसने इसे अंजाम दिया. यह उसकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है.

कर्ण ने दिखाई हिम्मत
पांड्या ने आगे कहा, कर्ण ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने बहुत हिम्मत दिखाई, खासकर उस तरह के छोटे मैदान पर. मेरा हमेशा से मानना है कि फील्डिंग ऐसी चीज है जो खेल को पूरी तरह से बदल सकती है. हम पूरी तरह से तैयार थे, हार नहीं मानी और उन्हें मौके मिले और उन्होंने गोल किए. फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी जितना अधिक गेंदों का सामना करने और जिम्मेदारी लेने की कोशिश करेंगे. जाहिर है कि बाद में ओस ने एक अहम भूमिका निभाई.