मुंबई. देश का भविष्य कही जाने वाली युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में डुबोने का कुचक्र रच रहे देश द्रोहियों पर मुंबई पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है. मुंबई की साकीनाका पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ड्रग्स फैक्ट्री का राजफाश किया है.
ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अभियान में जुटी साकीनाका पुलिस थाने की टीम को एक मामले की जांच के दौरान लखनऊ में चल रही एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर लखनऊ पहुंची साकीनाका पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री पर छापेमारी की और 5 किलो 500 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आंकी गई है.

करोड़ों का कच्चा माल बरामद
पुलिस को फैक्ट्री में करोड़ों का कच्चा माल मिला, जिसमें 9 किलो लिक्विड मेफेड्रोन मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसी तरह 1 करोड़ रुपए मूल्य का 500 ग्राम एमडी पाउडर भी मिला है.
बढ़ रहा है नशीले जहर का कारोबार
गौरतलब हो कि पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों की तमाम कोशिशों के बाद भी मुंबई सहित देश भर में नशीले जहर (ड्रग्स) के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक बयान में बताया था कि 2004 से 2014 के बीच कुल 3.63 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. लेकिन बाद के 10 वर्षों में जांच एजेंसियों की कार्रवाई सात गुना बढ़ी और 2014 से 2024 के बीच 24 लाख करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गई हैं. 2004 से 2014 के बीच नष्ट किए गए ड्रग्स का मूल्य 8,150 करोड़ रुपये था. जबकि 2014 और 2024 के बीच 56,861 करोड़ रुपये की ड्रग्स नष्ट की गईं. देश में अवैध रूप से काम कर रही कम से कम 50 ड्रग्स फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
