मुंबई. संतोष देशमुख हत्या मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने उसी मामले में निलंबित और छुट्टी पर भेजे गए पुलिस अधिकारियों के साथ रंगों के त्योहार होली का आनंद लूटा. होली के दिन सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया द्वारा किए गए उपरोक्त दावे से पूरी न्याय व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई.
सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरें साझा कीं. दमानिया ने लिखा है कि संतोष देशमुख हत्या मामले में निलंबित उप-निरीक्षक राजेश पाटिल और उसी हत्या मामले में जबरन छुट्टी पर भेजे गए निरीक्षक प्रशांत महाजन जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन किसके साथ? संतोष देशमुख मर्डर के की सुनवाई कर रहे जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर भाजीपले के साथ रंगों का आदान-प्रदान करते हुए दिखाई देते हैं, जो कि हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे हैं. दमानिया के दावे से बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मुकदमे पर न्याय होने पर संदेह खड़े किए हैं. दमानिया ने कहा है कि अब, जब अभियुक्तों की सेवा करनेवाले निलंबित अधिकारियों के साथ यदि मामले की सुनवाई करनेवाले न्यायाधीश ही होली खेल रहे हैं तो यह बहुत ही गलत है. दमानिया ने अपनी पोस्ट में तस्वीरों को देखने और उनकी पुष्टि करने का आग्रह किया है. निलंबित राजेश पाटिल पर आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप है.