मुंबई. भारत में सांपों की 300 से भी ज़्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से लगभग 60 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं. लेकिन सांप का नाम सुनते ही लोग सिहर उठते हैं और जब किसी भी सांप प्रत्यक्ष सामने आ जाता है तो लोग कांपने लगते हैं. कुछ ऐसी ही हालत बांद्रा पूर्व गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित सरकारी नागरी स्वास्थ केंद्र में आए लोगों की गुरुवार को हुई. जब स्वास्थ्य केंद्र के प्रवेश द्वार के पास एक सांप रेंगता नजर आया.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8 बजे के करीब ‘वापरा’ (वाइल्ड एनिमल प्रोटेक्शन एंड रेस्क्यू एसोसिएशन) से जुड़े सर्प मित्र अतुल कांबले को अर्बन हॉस्पिटल नाम से लोकप्रिय बांद्रा पूर्व स्थित सरकारी नागरी स्वास्थ केंद्र के पास सांप देखे जाने की सूचना मिली थी. माहिम पुलिस कॉलोनी निवासी सर्प मित्र सचिन मोरे के साथ मौके पर पहुंचे कांबले ने संबंधित वन अधिकारी रोशन शिंदे को उक्त सर्प के बारे में जानकारी दी तथा बाद में उसे पकड़ कर सुरक्षित वन क्षेत्र में मुक्त कर दिया. बताया जा रहा है कि उक्त सर्प विष हीन प्रजाति का सर्प था, जो कि आम तौर पर पानी में पाया जाता है. ये सर्प भोजन (चूहे) आदि की तलाश में नालियों के रास्ते स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया होगा. सर्प मित्रों ने सर्प को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए लोगों का आभार माना तथा उन्हें सर्प के बारे में जानकारी दी. इसी तरह स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्राध्यापक ने सर्प को पकड़ कर सुरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचाने तथा लोगों को भय से मुक्ति दिलाने के लिए सर्प मित्रों का आभार माना.
