महिलाओं की सुरक्षा के मामले में वैसे तो मुंबई दुनिया के सुरक्षित शहरों में एक मानी जाती है. लेकिन कभी कभी कुछ मनचले लोग अपनी हरकतों से मुंबई की छवि बिगाड़ने का काम करते है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन की कंटेस्टेंट ईडन रोज़ ने महसूस किया था. बिग बॉस का 18वां सीजन हाल ही में समाप्त हुआ. इस सीजन में बतौर प्रतियोगी शामिल हुई अभिनेत्री ईडन ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ घटित हुए उस खौफनाक वाकए के बारे में जानकारी साझा की है.
पीछे पड़ा मनचला
इंस्टा अकाउंट पर साझा जानकारी में ईडन बताती हैं कि उस रात वह अपनी एक महिला मित्र के साथ ऑटो रिक्शा में बांद्रा से जुहू जा रही थी. उस वक्त ईडन ने ट्रैक सूट पहन रखा था और मास्क भी लगा रखा था. तभी उन्हें एहसास हुआ कि एक जगुआर कार उनके ऑटो का पीछा कर रही है.
20 मिनट तक किया पीछा
कार काफी दूरी तक उनका पीछा करती रही. बतौर ईडन उन्हें कार चालक के इरादे ठीक नहीं लगे. उसके कार चलाने के अंदाज से लग रहा था कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी. वह अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहा था. इसलिए ईडन ने उसकी कार का नंबर नोट कर लिया और ऑटो चालक से पुलिस स्टेशन चलने को कह दिया. उनके पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद ही उक्त कार ने उनका पीछा छोड़ा था.
1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
ईडन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लेकिन बिग बॉस में सीधे वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाली ईडन उस रात के वाकए को याद करके आज भी सहम जाती हैं. ईडन आगे कहती हैं कि वह वर्ष 2020 से मुंबई में रह रही हैं लेकिन उस रात के वाकए की वजह से वह सचमुच डर गई थी.
