मुंबई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली महायुति सरकार ने अब अवैध हुक्का पार्लरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. सीएम फडणवीस ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2018 में तंबाकू आधारित हुक्का पार्लर व्यवसाय पर राज्य में कानूनन प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन हुक्का पार्लर कर्मचारियों ने हर्बल हुक्का पार्लर के नाम पर फिर से अवैध हुक्का पार्लर व्यवसाय शुरू कर दिया. इसलिए सरकार हुक्का पार्लरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कानून में संशोधन कर उसे सख्त बनाने की तैयारी कर रही है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में एक तारांकित प्रश्न के जवाब में कहा कि यदि कोई व्यक्ति तीसरी बार अवैध हुक्का पार्लर चलाने का दोषी पाया जाता है तो इसे गैर-जमानती अपराध माना जाएगा. सदस्य सुनील कांबले ने अवैध हुक्का पार्लरों के संबंध में प्रश्न उठाया था. इस मुद्दे पर चर्चा में सदस्य संजय केलकर, सुधीर मुनगंटीवार, नाना पटोले, सिद्धार्थ शिरोले और आशीष देशमुख ने भाग लिया. इस सवाल के जवाब में अधिक जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाने के अपराध में तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है. अब यदि यह अपराध दूसरी बार किया गया तो कारावास के साथ-साथ रेस्तरां का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा. यदि अपराध तीसरी बार किया जाता है तो लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा तथा अपराध को गैर-जमानती बना दिया जाएगा. हुक्का आपूर्ति करना हुक्का पार्लर से संबंधित अपराध माना जाएगा. यदि पुलिस अपने क्षेत्राधिकार में चल रहे अवैध हुक्का पार्लरों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
युवाओं को जकड़ रही ई-सिगरेट की लत
ई-सिगरेट को ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ के तौर पर प्रचारित किए जाने की वजह से अब युवा पीढ़ी एक नए तरह के नशे के जाल में फंस रही है. सीएम फडणवीस ने कहा कि ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसे और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा.
अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी सरकार
गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने जवाब में कहा कि राज्य में विशेष अभियान चलाकर अवैध हुक्का पार्लरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यदि यह पाया गया कि हर्बल हुक्का पार्लर के नाम पर अवैध हुक्का पार्लर चलाए जा रहे है तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में 50 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 1.25 करोड़ रुपए मूल्य का प्रतिबंधित सामान भी जब्त किया गया है.