चैंपियंस ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अश्वमेध शानदार ढंग से जारी है. टीम इंडिया ने मंगलवार को दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर अहमदाबाद में खेले गए 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. लेकिन मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण पूरी कंगारू टीम 49.3 ओवरों केवल 264 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. तो वहीं केएल राहुल ने भी जीत में अहम योगदान देते हुए 42 रनों की अहम पारी खेली और छक्का लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई. भारतीय टीम ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत में मजबूत खेल दिखाया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. स्पिनरों ने भी अहम योगदान दिया, जहां रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम की हालत और खराब की. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया 264 रनों पर सिमट गई. तो वहीं टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने छक्के के साथ मैच को समाप्त किया. हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 28 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 28 और अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया. अब फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर आज खेले जानेवाले चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है.

लगातार तीसरी बार फाइनल में
टीम इंडिया लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. 2013 में उसने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. उस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकता है.
