मुंबई. बांद्रा-पूर्व स्थित भारत नगर इलाके में तीन मंजिला मकान ढह गया. मलबे में दबे 15 लोगों को दमकल एवं पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित निकालकर बांद्रा-पश्चिम स्थित के बी भाभा अस्पताल पहुंचाया. जिसमें गंभीर रूप घायल होने की वजह से 65 वर्षीया रेहाना अंसारी और 68 वर्षीय मोहम्मद अंसारी को दक्षिण मुंबई स्थित केईएम अस्पताल भेज दिया गया.
दमकल विभाग के अनुसार, 18 जुलाई को सुबह 6 बजे के करीब बांद्रा-पूर्व, भरतनगर में नमाज कमेटी मस्जिद के पास चाल क्रमांक 37 में एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया. बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर ब्लास्ट की वजह से उक्त हादसा हुआ. भोर का समय होने के कारण मकान में रहने वाले लोग सो रहे थे. इसलिए मलबे में करीब डेढ़ दर्जन लोग दब गए थे. जिन्हें दमकल कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
विधानसभा में गूंजा मामला
शुक्रवार को हुए भारत नगर हादसे का मुद्दा महाराष्ट्र विधान मंडल के मानसून सत्र में भी उठा. बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक वरुण सरदेसाई ने विधानसभा अध्यक्ष को घटना की जानकारी देते हुए पीड़ितों का इलाज कराने तथा आर्थिक मदद की अपील की.
भाभा में भर्ती घायलों का विवरण
मोहम्मद लारेब इरफान (08), मुस्तफा इब्राहिम सैयद (57), शबाना मुस्तफा सैयद (42), नूरी इरफान खान (35), मोहम्मद इरफान खान (50), अब्दुल रहमान इरफान खान (22), अलफिया मुस्तफा सैयद (18), आलिया मुस्तफा सैयद (16), जफर जमाल खान (80), शर्मिन शेख (32), हसीना अल्लाबक्श शेख (50), आसिफ शेख (25), सादिक शेख (28)
