मुंबई. भारत के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दादागिरी लगातार बढ़ती जा रही है. एप्पल के बाद अब ट्रंप ने स्मार्टफोन बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी सैमसंग को भारत में कारोबार समेटने का निर्देश दिया है. एप्पल की तर्ज पर ट्रंप ने सैमसंग को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ये कंपनियां अपने स्मार्टफोन अमेरिका में मैन्यूफैक्चर नहीं करती हैं, तो उन्हें 25 प्रतिशत रेसीप्रोकल टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.
अपने पहले कार्यकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे मित्र रहे ट्रंप दूसरे कार्यकाल में सबसे बड़े बैरी बन गए हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के रथ को रोकने के लिए ट्रंप लगातार कुटिल चाल चल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले जहां आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को भारत में प्रोडक्शन रोकने की धमकी दी थी, तो वहीं अब उन्होंने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग को भी चेतावनी दे दी है.
क्या कहा ट्रंप ने?
अमेरिका के राष्ट्रपति भवन ‘व्हाइट हाउस’ में पत्रकारों को संबोधित करने के दौरान ट्रंप ने साफ तौर पर कह दिया कि उनके द्वारा जारी किए गए नए आदेश सिर्फ एप्पल के लिए नहीं हैं. बल्कि स्मार्टफोन बनाने और अमेरिका में बेचने वाली सैमसंग सहित सभी कंपनियों पर समान रूप से लागू होगा. यदि ये कंपनियां अमेरिका में फैक्ट्री लगाती हैं, तो इन पर किसी प्रकार का टैरिफ नहीं लगेगा. लेकिन ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. नहीं तो ये न्यायसंगत नहीं होगा.
एप्पल, सैमसंग की चिंता बढ़ी
गौरतलब हो कि एप्पल फिलहाल अपने आईफोन निर्माण को चीन से हटाकर भारत की ओर ट्रांसफर करने की तैयारी में लगा है. इससे अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन्स मेड इन इंडिया होंगे, न कि मेड इन चीन. लेकिन ट्रंप द्वारा 25% टैरिफ लगाने की घोषणा का सीधा असर एप्पल के शेयर पर हुआ है. एप्पल के शेयर 2.6 प्रतिशत नीचे गिर गए हैं, जिससे कंपनी का 70 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटल घट गया है. अमेरिका और चीन के बीच के ट्रेड वॉर में उठाए गए इस स्ट्रेटिजिकल स्टेप से एप्पल के साथ साथ सैमसंग एवं स्मार्टफोन बनाने वाली सभी प्रमुख कंपनियों की चिंता बढ़ गई है.

