मुंबई. मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ग्राउंड स्टाफ हैंडलिंग का काम करनेवाली तुर्कियों की कंपनी सेलेबी एनएएस को उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विरोध प्रदर्शन से बहुत बड़ा झटका लगा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई सहित देश के 9 हवाई अड्डों पर सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सिक्योरिटी क्लीयरेंस के करार को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था. शिवसेना नेता तथा महायुति सरकार के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने इसे शिवसेना की बड़ी उपलब्धि बताया. साथ ही उन्होंने भारत में कारोबार कर रही तुर्किए की सभी कंपनियों को खुद ही बोरिया बिस्तर समेट कर भारत छोड़कर जाने की चेतावनी दी.
पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा नृशंस हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान में संचालित हो रहे 9 आतंकी ट्रेनिंग कैंपों पर हमला बोला था. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत की कई सैन्य प्रतिष्ठानों एवं रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने का प्रयास किया था. इस वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग में पाकिस्तान ने 11 एयर बेस एवं एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए.
भारत में शुरू हुआ तुर्किए का विरोध
भारत पाकिस्तान के बीच हुई हालिया जंग में तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया था. तुर्किए के ड्रोन से पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था. इसलिए भारत में तुर्किए के उत्पादों एवं कंपनियों के खिलाफ जबरदत आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसलिए भारत में बॉयकॉट तुर्किए ट्रेंड करने लगा है. हजारों भारतीय पर्यटक तुर्की के टूर का अपना प्लान कैंसिल करा चुके हैं. लोग तुर्किए के उत्पादों को खरीदने से और व्यापारी बेचने से इनकार कर रहे हैं. इसी बीच शिवसेना विधायक मुरजी पटेल और विभाग प्रमुख कुणाल सरमलकर के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई एयरपोर्ट पर तुर्किए की कंपनी सेलेबी के खिलाफ प्रदर्शन करके करार रद्द करने की मांग की थी. इस मांग को सही मानते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने न सिर्फ मुंबई बल्कि देश के सभी 9 हवाई अड्डों पर सेलेबी के करार को खत्म कर दिया है. मंत्री सामंत ने कहा कि सेलेबी कंपनी अकेले छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर पांच से सात हजार कर्मचारियों के साथ काम करके पैसा कमा रही थी और उन पैसों का इस्तेमाल हमारे खिलाफ कर रही थी. यह बात युद्ध के दौरान सामने आई है. यह देश के लिए खतरनाक हो सकता है.
इंडो थाई कंपनी बनी अंतरिम सेवा प्रदाता
अब इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज कंपनी मुंबई के एयरपोर्ट पर सेलेबी का काम करेगी. इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को तीन महीनों के लिए अंतरिम ग्राउंड हैंडलिंग प्रदाता के रूप में नियुक्त किया गया है, जो तुरंत प्रभावी है. बताया जा रहा है कि सेलेबी के सभी मौजूदा कर्मचारियों को तत्कालिन तौर पर इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज में शिफ्ट किया जाएगा. ताकि किसी की रोजी-रोटी पर खतरा नहीं बने. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सी.एस.एम.आई.ए.) ने बताया सेलेबी एनएएस के स्वामित्व वाले सभी ग्राउंड हैंडलिंग उपकरण इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को पट्टे पर दिए जाएंगे.
लॉन्ग टर्म पार्टनर की तलाश जल्द ही
मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस नोट में यह भी बताया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संचालक कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एम.ए.आई.एल.) अगले 3 दिनों में लॉन्ग टर्म ग्राउंड हैंडलिंग पार्टनर को शामिल करने के लिए प्रस्ताव पर आर.एफ.पी. प्रक्रिया शुरू करेगा. अगले तीन महीनों में नए पार्टनर को तय कर लिया जाएगा.