मुंबई. एयर इंडिया की विमानों की पनौती खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के हादसा ग्रस्त होने से करीब 270 लोगों की मौत हो गई थी. उस घटना को अभी लोग भूले भी नहीं हैं, इसी बीच सोमवार को लंदन से मुंबई आ रहे एयर इंडिया के विमान में 5 यात्रियों एवं 2 क्रू मेंबर सहित 7 लोगों के अचानक बीमार होने से हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से मुंबई आ रहे एयर इंडिया की फ्लाइट ए.आई. 130 में सफर के दौरान, पांच यात्रियों और दो चालक दल के सदस्यों को उड़ान के विभिन्न चरणों में चक्कर आने और मतली की समस्या पेश आई. विमान के पायलट ने इस घटना की सूचना मुंबई हवाई अड्डे को दी थी. मुंबई हवाई अड्डा प्रबंधन ने सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर बीमार यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध कराने एवं अन्य जरूरी इंतजाम कर लिया था. फ्लाइट ए.आई. 130 की मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद चिकित्सा दल ने तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान किया.
गंभीर नहीं थी समस्या
उड़ान के दौरान तीन यात्री तो सामान्य हो गए थे लेकिन हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद अस्वस्थ महसूस कर रहे दो यात्री और दो केबिन क्रू को आगे की जांच के लिए चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उक्त 4 लोग भी सामान्य हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम घटना की जांच कर रहे हैं और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया है. यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को किस वजह से परेशानी हुई, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
हादसों के कारण साख लगी दांव पर
11 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमानन कंपनी एयर इंडिया के ग्राहक पहले ही घट गए हैं. उस पर लगातार घटित हो रही घटनाएं कंपनी की विश्वसनीयता को खत्म कर रही हैं. अब तक पक्षी के टकराने एवं अन्य तकनीकी कारणों से एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों की जान कम से कम दो बार आफत में फंस चुकी है. इसने एक बार विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी तो वहीं अहमदाबाद त्रासदी से पहले 1 जून को एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान में हवा में पहुंचने के साथ ही तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान का दरवाजा खतरनाक ढंग से हिल रहा था और उस वजह से तेज आवाजें आ रही थी. नतीजतन, विमान के यात्री डर गए थे. बताया जा रहा है कि चालक दल ने कथित तौर पर टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करके दरवाजे के ऊपरी हिस्से को कसा था. और तमाम खतरों को पार करके पायलट विमान को हांगकांग में सुरक्षित रूप से उतरने सफल हुए थे.
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution