मुंबई. उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नवी मुंबई निवासी महिला की हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में सामने आई है. दोनों मूलरूप से हरियाणा के निवासी हैं और नवी मुंबई में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे.
नवी मुंबई के उल्वे क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 5 स्थित विजय लक्ष्मी टावर निवासी अलविना सिंह उर्फ अलविना आदम अली खान नामक महिला की 18 मई की रात उसके घर से लगभग 60 मीटर की दूरी पर गला चीर कर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि अलविना मुंबई निवासी अपने एक रिश्तेदार से मिलने गई थी. वहां से लौटने के दौरान रात हो गई थी. रात 11.45 बजे के करीब वह अपने घर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान आए दो हमलावरों ने धारदार हथियार से अलविना पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने मास्क से अपना चेहरा ढंक रखा था. शोर सुन कर जब तक लोग मदद को पहुंचते दोनों आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए थे.
अलविना का हुआ था प्रेम विवाह
बताया जा रहा है कि अलविना आदम अली खान और किशोर सिंह राजपूत का लगभग 4 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. किशोर ने डी फार्मा में स्नातक तक की पढ़ाई की थी तो वहीं अलविना, बी फार्मा में ग्रेजुएट थी. दोनों पति पत्नी मिलकर उल्वे के सेक्टर 5 में मेडिकल स्टोर चलाते थे. नवी मुंबई की उल्वे पुलिस इस मामले में हत्यारों की तलाश में लगी थी. इस दौरान मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर, यूपी एसटीएफ की नोएडा इकाई और उल्वे पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
मॉडल बनने आए थे मुंबई
आरोपी सुखप्रीत और गुरुप्रीत चचेरे भाई हैं. पूछताछ के दौरान सुखप्रीत ने अधिकारियों को बताया कि वह मॉडल बनना चाहता था. वह वर्ष 2022 में अपने चचेरे भाई गुरप्रीत के साथ मुंबई आया था. इसी दौरान गुरुप्रीत की किसी से दोस्ती हो गई. बाद में उसी दोस्त के मार्फत गुरुप्रीत को अलविना के कत्ल की सुपारी मिली थी. 5 लाख रुपयों के लिए दोनों भाइयों ने अलविना के कत्ल की साजिश रच डाली.
मृतका के पति ने दी सुपारी
आरोपियों ने बताया कि कत्ल की सुपारी उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि खुद मृतका के पति किशोर सिंह ने दी थी. भाई कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने पहले आरोपियों ने रेकी की थी. इतना ही नहीं उन्होंने मर्डर के लिए हथियार ऑनलाइन मंगवाया था. फिलहाल पुलिस कत्ल के कारणों की जांच कर रही है.