दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में बंगलादेश के खिलाफ विराट कोहली बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने नजमुल शान्तो और जाकेर अली के कैच लपक कर विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक कैच पकड़ने के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली और अजहरुद्दीन अब 156 कैच लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 140 कैच पकड़ने वाले महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा राहुल द्रविड़ 124 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं. शानदार क्षेत्ररक्षण करने वाले सुरेश रैना 102 कैच के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं. बात बल्लेबाजी की करें तो विराट 38 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 22 रन ही जोड़ पाए थे. सौम्या सरकार के हाथों कैच कराकर रिशद होसैन ने उन्हें पैवेलियन में लौटने को मजबूर कर दिया.
