मुंबई. रेलवे पटरी पार न करें. चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करे. ये जानलेवा हो सकता है. ऐसी उद्घोषणा रेलवे स्टेशनों बार-बार सुनने को मिलती है. फिर भी लोग लापरवाही वश चलती ट्रेनों में चढ़ने व उतरने की गलती करते हैं और अपनी जान खतरे में डालते हैं. रविवार को कुछ ऐसा ही कुछ पश्चिम रेलवे के उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर घटित हुआ. अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म चलती ट्रेन पकड़ने के प्रयास के दौरान एक यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में नीचे गिर गया. लेकिन वहां मौजूद आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक ने किसी देवदूत की तरह उस यात्री को अपनी जान पर खेलकर बचा लिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग जहां दांतों तले अंगुली दबा रहे हैं, वहीं मुस्तैद आरपीएफ अधिकारी की कर्तव्य परायणता की सभी लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं.
उक्त घटना 16 फरवरी 2025 की रात 8 बजे घटित हुई बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक पहुप सिंह अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर तैनात थे. उस दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन क्रमांक 22927 लोक शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रवाना हुई, तभी एक युवक सामान के साथ प्लेटफार्म पर दौड़ता हुआ पहुंचा. चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया. लेकिन पहुप सिंह ने एक क्षण का भी विलंब किए बगैर लपक कर प्लेटफार्म के नीचे गिरे युवक को न सिर्फ पकड़ा बल्कि खींच कर सुरक्षित बाहर भी निकाल लिया.
टिकट का पैसा बेकार होने का डर
यात्री की पहचान 40 वर्षीय राजेंद्र मांगीलाल के रूप में सामने आई है. वह अंधेरी पश्चिम स्थित सात बंगला इलाके का निवासी है. राजेंद्र ने कहा कि मुझे अहमदाबाद जाना था और जब मैं प्लेटफार्म पर पहुंचा तो गाड़ी खुल गई थी. मेरा इस गाड़ी का टिकट था. इस वजह से मैंने चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की और संतुलन बिगड़ने से गिर गया. सूत्रों का कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण मिलना एक बड़ी चुनौती बन गई है. उस पर ट्रेन छूटने पर यात्री को एक भी रुपया रिफंड नहीं मिलता है. इसलिए अक्सर ट्रेन छूटने पर लोग किसी भी तरह से ट्रेन में घुसने का जोखिम मोल लेने को तैयार हो जाते हैं. बहरहाल, राजेंद्र को आरपीएफ अधिकारियों ने बाद उसे अरावली गाड़ी से अहमदाबाद जाने की सलाह दी.

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution