मुंबई. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से देश की जनता पहले ही परेशान है. उस पर मुंबई जैसे वैश्विक शहर में रहने के लिए अब लोगों को और खर्च करना पड़ेगा. क्योंकि मनपा जल्द ही कचरे पर कर लगाने की तैयारी कर रही है. मुंबई महानगर पालिका (मनपा) द्वारा अपशिष्ट निपटान कर लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है.
मुंबई कारण के कचरे का निपटारा मुंबई मनपा पहले मुफ्त में करती थी. लोगों को सिर्फ अपने मुहल्ले में स्थित कचरा पेटी तक कचरा पहुंचाना होता था. झुग्गी बस्तियों में तो मनपा दत्तक वस्ती योजना के तहत घर घर स्वयं सेवक भेज कर कचरा उठावाती थी. लेकिन मुंबईकरों को मिलने वाली मनपा की यह मुफ्त सेवा अब बंद हो जाएगी.
कम से कम लगेंगे 100 रुपए.
मुंबई मनपा ने मुंबईवासियों पर कचरा निपटान कर लगाने का प्रस्ताव रखा है. अर्थात मनपा अब मुंबई में लोगों के घर, सोसाइटी के कचरे के निपटारे लिए शुल्क वसूलने वाली है. इसके लिए एक मसौदा तैयार किया गया है. नागरिक 31 मई तक इस मसौदे पर आपत्तियां और सुझाव दर्ज कर सकेंगे.
यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो कचरा कर के रूप में प्रति माह कम से कम 100 रुपए अलग देने होंगे. लेकिन यह प्रस्ताव विवादों में घिर गया है.
सरकार के निर्णय का विरोध
विभिन्न करों के बोझ से दबे मुंबईवासियों पर एक और कर लादने के प्रयास का विरोध शुरू हो गया है. मसौदे में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए प्रति माह 100 रुपए से 1,000 रुपए तक का कचरा कर लगाने का प्रस्ताव है. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने इस कचरा कर का कड़ा विरोध करते हुए इसे अदानी करार दिया है. आदित्य ने आरोप लगाया है कि अदानी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कचरा कर लगा रही है. नगर निगम की आलोचना उन्होंने मुंबईकरों से इस कचरा कर का पुरजोर विरोध करने की अपील की है. हालांकि, भाजपा ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।
पहले भी हुआ था प्रयास
गौरतलब हो कि कचरे पर कर लगाने का प्रयास इससे पहले भी किया गया था. तब मुंबई में सोसाइटियों पर कचरा शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन नगरसेवकों के विरोध की वजह से तब प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया था. अब ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम में ही कर का एक नया प्रावधान लगाने का प्रस्ताव किया गया है. यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो मुंबईवासियों को उनकी जमीन के क्षेत्रफल के आधार पर मासिक कचरा शुल्क लिया जाएगा. इसमें 500 वर्ग फुट तक के घर के लिए 100 रुपए प्रति माह, 500 वर्ग फुट से ऊपर के घरों के लिए 500 रुपए प्रति माह और 3000 वर्ग फुट से ऊपर के घर के लिए 1000 रुपए प्रति माह शुल्क वसूला जाएगा.
ठाणे, नई मुंबई में भी लगता है कचरा कर
दरअसल, मुंबई मनपा जिस कचरा कर को वसूलने की अभी तैयारी कर रही है, नवी मुंबई और ठाणे मनपा वह कचरा टैक्स पहले से ही वसूल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई, ठाणे मनपा संपत्ति कर से ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क एकत्र करता है. इसी तरह पुणे में आवासीय सोसाइटियों में प्रति माह 50 रुपए, तो वहीं व्यावसायिक परिसरों से 100 रुपए और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए 50 रुपये का मासिक कर लगाता है. बंगलुरु में भी इसी तरह का अपशिष्ट निपटान कर लगाया जाता है.
7 महीने बाद हो सकते हैं चुनाव
जानकारों का कहना है कि अच्छी सुविधा और साफ सफाई के नाम पर फिलहाल सरकार की ओर से कचरा कर का समर्थन भले ही किया जा रहा है लेकिन आगामी अक्टूबर महीने में संभावित मनपा चुनाव को देखते हुए सरकार कचरा कर लागू करने का जोखिम उठाएगी, इसकी संभावना कम ही है.