मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार में राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने जे.जे. अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. काम पूरा करने के लिए अक्टूबर 2025 तक की डेड लाइन तय करते हुए उन्होंने कहा कि इससे एक ही स्थान पर अनेक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी और जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.
राज्य मंत्री मिसाल ने बुधवार को जे.जे. अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया तथा मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक की. इस दौरान मिसाल ने कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, जनरल सर्जरी, गहन चिकित्सा इकाई, नर्सिंग होम आदि विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने इन विभागों में मरीजों के लिए उपयोग किए जाने वाले आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी ली तथा डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों की शिकायतों के निवारण, रिक्त पदों की भर्ती और डॉक्टरों के लिए छात्रावास सुविधाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने अस्पताल में भोजन की गुणवत्ता के सत्यापन, स्कैनिंग सुविधा, ऑपरेशन थियेटर तथा सर्जरी के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. राज्यमंत्री ने बदलते समय के साथ मेडिकल छात्रों की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने तथा उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर सचिव धीरज कुमार, आयुक्त राजीव निवतकर, निदेशक डॉ. अजय चंदनवाले, डीन डॉ. अजय भंडारवार, अधीक्षक डॉ. संजय सुरासे के साथ ही अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. गौरतलब हो कि जे. जे. अस्पताल 180 साल पुरानी परंपरा वाला एक प्रतिष्ठित संस्थान है और इसे ‘सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय वीडियो एब्सट्रेक्ट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने इस अस्पताल के विकास के लिए चल रही सुपरस्पेशलिटी परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
