कुर्ला – पश्चिम स्थित भाभा अस्पताल की दूसरी मंज़िल पर स्थित डायलिसिस विभाग तक जाने वाली लिफ्ट पिछले एक महीने से बंद थी. इसके कारण डायलिसिस के लिए आने वाले गंभीर, वृद्ध और व्हीलचेयर पर निर्भर मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
मरीजों के परिजनों ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली से इसकी शिकायत की थी. गलगली ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुंबई महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को लिखित रूप में शिकायत भेजकर उनका ध्यान आकर्षित किया. डॉ. विपिन शर्मा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए और महज 3 दिनों के भीतर लिफ्ट की मरम्मत कर उसे फिर से चालू कर दिया गया. लिफ्ट के पुनः शुरू होने से मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है. नागरिकों ने प्रशासन की इस तेज़ पहल की सराहना की है.