मुंबई. विलेपार्ले- पूर्व स्थित प्रतिष्ठित साठे कॉलेज में पढ़ने वाली तृतीय वर्ष इंजीनियरिंग की 21 वर्षीया छात्रा की गुरुवार को कॉलेज इमारत की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरने से मौत हो गई. छात्रा का नाम संध्या पाठक बताया जा रहा है. वह पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र कि निवासी थी.
सुबह में कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड और दो अन्य छात्रों ने मुख्य प्रवेशद्वार के पास कुछ गिरने की आवाज सुनी थी. वे लोग वहां पहुंचे तो संध्या खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी मिली. उसे पास के गावड़े चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में कॉलेज प्रशासन का दावा है कि छात्रा ने तीसरी मंजिल से नीचे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. लेकिन परिजनों को शक है कि किसी ने उसे नीचे फेंका या धकेला होगा.
पुलिस कर रही जांच
वहीं जोन 8 के डीसीपी मनीष कलवानिया ने कहा कि छात्रा ने सुबह 7.10 बजे खुदकुशी के इरादे से तीसरी मंजिल से नीचे कूदी थी. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. पुलिस को शक है कि छात्रा ने निजी वजहों से यह अप्रत्याशित कदम उठाया होगा. विलेपार्ले पुलिस एडीआर दर्ज करके आगे की जांच कर रही है.