मुंबई. बीते सप्ताह बुधवार को कांदिवली-पूर्व स्थित आकुर्ली विलेज इलाके में घटित हुई सिलिंडर ब्लास्ट की घटना में घायल लोगों में से एक और महिला की सोमवार को मौत हो गई. इससे पहले 7 घायलों में से 3 की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस तरह से हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है.
कांदिवली पूर्व स्थित मिलिट्री रोड पर ईएसआईसी अस्पताल के पीछे राम किशन मिस्त्री चॉल की एक गली में चल रहे एक केटरिंग सर्विस किचन में सिलिंडर विस्फोट की घटना बीते बुधवार (24 सितंबर 2025) को घटित हुई थी. घटना में 6 महिलाओं सहित कुल 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. घायलों को तुरंत ऐरोली के नेशनल बर्न्स सेंटर और कस्तूरबा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था.
दो दिन पहले शुरू हुआ था किचन
बताया जा रहा है कि किशन मिस्त्री चॉल में स्थित 10×12 फिट की दुकान में उक्त केटरिंग किचन हादसे से सिर्फ दो दिन पहले शुरू किया गया था. केटरिंग किचन संचालक ने बीएमसी, पुलिस और दमकल विभाग से जरूरी अनुमति नहीं ली थी. बताया जा रहा है कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था लेकिन केटरिंग के लोगों ने गैस रिसाव हो रहे सिलेंडर को उलट कर पानी से भरे टब में डाल दिया और काम जारी रखा. कमरे में ज्यादा गैस रिसाव के बाद अचानक एक धमाके के साथ आग लग गई और समय वहां मौजूद सभी 7 लोग आग की चपेट में आ गए. किचन में पड़े तेल के डिब्बों की वजह से आग और भड़क गई.
ये है मृतकों का विवरण
कस्तूरबा अस्पताल में इलाज करा रही 47 वर्षीय रक्षा जोशी 85 से 90 प्रतिशत झुलस गई थीं. इसी तरह नेशनल बर्न्स सेंटर में इलाज करा रही 31 वर्षीया नीतू गुप्ता और 90 प्रतिशत जली हुई 28 वर्षीय पूनम का रविवार को निधन हो गया था. जबकि 70 प्रतिशत जली 51 वर्षीया शिवानी गांधी ने सोमवार की शाम के समय दम तोड़ दिया.
इनका चल रहा इलाज
ऐरोली स्थित नेशनल बर्न सेंटर द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय जानकी गुप्ता, 30 वर्षीय दुर्गा गुप्ता और 55 वर्षीय मानाराम कुमाकत का इलाज चल रहा है. जानकी 70 प्रतिशत जली हैं तो वहीं दुर्गा 85 से 90% जबकि मानाराम 40 प्रतिशत जले हैं. सभी की हालत स्थिर है.