मुंबई. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ट्रॉम्बे के चीता कैंप स्थित पायली पाड़ा की सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण को तुरंत हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. भू-माफियाओं को हमेशा के लिए सबक सिखाने के मकसद से उन्होंने अधिकारियों को राज्य की सभी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के बारे में जानकारी देने का सख्त आदेश भी दिया है.
गुरुवार को इस संबंध में राजस्व मंत्री के कक्ष में आयोजित बैठक में विधायक प्रवीण दरेकर, अतिरिक्त कलेक्टर (मुंबई उपनगरीय) मनोज गोहल, आवास विभाग के डॉ. दादाराव दातकर, सहायक पुलिस आयुक्त राजेश बावरोही और शिकायतकर्ता निशांत घाडगे उपस्थित थे.
झुग्गियों के टावर की शिकायत
पायली पाड़ा में भू-माफियाओं ने झुग्गियों के नाम पर चार-पांच मंजिला अवैध टावर (इमारतें) बना रखे हैं. स्थानीय लोगों ने खेद पूर्वक इसकी शिकायत करते हुए कहा है कि ये अतिक्रमण आगरी-कोली भाइयों के गांव के रूप में जाने जानेवाले इस क्षेत्र की पहचान को नष्ट कर रहे हैं. शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि अतिक्रमण से गांव की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को नुकसान हो रहा है. उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का भी आग्रह किया. राजस्व मंत्री ने इन अतिक्रमणों को मुंबई महानगर पालिका (मनपा) के सहयोग से तुरंत हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में इस तरह के अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करने का भी संकेत दिए हैं.