मुंबई. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के ‘मेट्रो रूट-9, चरण-1, काशीगांव से दहिसर (पूर्व) का तकनीकी परीक्षण बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में संपन्न हुआ. मीरा-भायंदर, ठाणे में आयोजित इस तकनीकी परीक्षण के मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने मेट्रो रेल-9 मार्ग का निरीक्षण किया और मेट्रो से यात्रा की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस तकनीकी परीक्षण के बाद मेट्रो रूट-9 के काशीगांव से दहिसर (पूर्व) खंड को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. मेट्रो पश्चिमी एक्सप्रेसवे को यातायात-मुक्त बनाने और मुंबईकरों की यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने का एक शानदार तरीका है. सरकार का लक्ष्य पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान से बांद्रा तक ‘निर्बाध संपर्क’ प्रदान करना है, जिसके लिए विभिन्न चरणों में काम चल रहा है. इस चरण में एमएमआर क्षेत्र में पहली बार डबल डेकर पुल बनाया गया है, जिसके माध्यम से फ्लाईओवर और मेट्रो एक ही संरचना में नजर आएंगे.
विरार तक मेट्रो से सफर
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही विरार तक मेट्रो से यात्रा संभव हो सकेगी. विभिन्न मेट्रो लाइनों को एक-दूसरे से जोड़ने से यात्रियों को ‘ ‘एंड टू एंड सोल्युशन’ मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वाढवण में बनने वाले बुलेट ट्रेन स्टेशन के साथ मेट्रो को ‘एकीकृत’ करने की योजना पर काम चल रहा है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री प्रताप सरनाईक, विधायक निरंजन डावखरे के साथ ही मेट्रो के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

