मुंबई. ‘परिवहन दिवस’ के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के वर्ली स्थित सर पोचखानवाला मार्ग पर चार मंजिला ‘परिवहन भवन’ का उद्घाटन किया. बाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि 85 वर्षों के बाद राज्य के परिवहन विभाग को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मुख्यालय प्रदान करने के उद्देश्य से एक नए परिवहन भवन का निर्माण शुरू किया जा रहा है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तथा मुंबई शहर के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे, कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, परिवहन राज्यमंत्री माधुरी मिसाल, विधायक मनीषा कायंदे, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय सेठी, परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
सीमा चौकियों को बंद करने की योजना बनाएं
सीएम फडणवीस ने राज्य में सीमा चौकियों को बंद करने के लिए 15 अप्रैल तक योजना तैयार करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि परिवहन भवन की चार मंजिला इमारत के लिए अनुमति मिल गई है और आगे की अनुमति के लिए रक्षा विभाग से प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा परिवहन विभाग में भी बड़े सुधार लाने के लिए काम चल रहा है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय विभागीय स्थानांतरण को ऑनलाइन करने का निर्णय है. इसकी वजह से पुरानी गड़बड़ियों को रोका जा सका है. इसके साथ ही, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बड़े पैमाने पर ‘फेसलेस सेवाएं’ शुरू की गई हैं और अब तक 45 से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है.
व्हाट्सएप प्रशासन और प्रौद्योगिकी का उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग की सेवाओं को और भी आसान बनाने के लिए 500 से अधिक सेवाएं व्हाट्सएप गवर्नेंस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी. व्हाट्सएप के जरिए मेट्रो टिकटिंग सेवा के बाद अब इन नई सेवाओं से नागरिक बिना दफ्तर जाए घर बैठे व्हाट्सएप के जरिए सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अत्याधुनिक उपाय
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं में 29 प्रतिशत और समृद्धि राजमार्ग पर 35 प्रतिशत की कमी आई है. अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जा रही है, जिससे अनुशासित यातायात को बढ़ावा मिल रहा है.
पार्किंग समस्या का समाधान
मुंबई, ठाणे और पुणे नगर निगमों में पार्किंग स्थलों का मानचित्रण किया जाएगा और एक ही ऐप पर रिकॉर्ड किया जाएगा. कार खरीदने से पहले नागरिकों के लिए पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लीज पर पार्किंग उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है. सरकार ने 18,000 पुराने वाहनों को हटाना शुरू कर दिया है, जिससे प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी.
रिक्शा-टैक्सी चालकों के लिए मानदेय निधि
उन्होंने यह भी बताया कि यह खुशी की बात है कि धर्मवीर आनंद दिघे ऑटोरिक्शा एवं मीटर टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के तहत रिक्शा एवं टैक्सी चालकों के लिए निगम का गठन किया जा रहा है तथा उन्हें 10 हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री श्री. ने आश्वासन दिया कि परिवहन विभाग के विकास में मैं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहयोग देते रहेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने धर्मवीर आनंद दिघे साहेब ऑटोरिक्शा और मीटर्ड टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के तहत 65 वर्ष की आयु पूरी कर चुके ऑटोरिक्शा और मीटर्ड टैक्सी चालकों के प्रतिनिधियों के रूप में पांच लाभार्थियों को सेवानिवृत्ति मानदेय राशि के रूप में 10,000 रुपए प्रदान किए.
नए युग की शुरुआत -उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
परिवहन भवन के उद्घाटन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस नए भवन से परिवहन विभाग की कार्यकुशलता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सही स्थान का चयन करके निर्मित इस भवन से विभाग की गतिशील कार्यप्रणाली में और तेजी आएगी. तेजी से निर्णय लेने के कारण नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.
ढाई साल में पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य – मंत्री सरनाईक
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि इस चार मंजिला इमारत का निर्माण अगले ढाई वर्षों में पूरा हो जाएगा. 12,800 वर्ग मीटर के इस भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ भूमिगत पार्किंग होगी. विभाग के ऐतिहासिक कार्यों का जिक्र करते हुए सरनाईक ने कहा कि राज्य के राजस्व में बड़ा योगदान देने वाले परिवहन विभाग को 85 साल बाद अपना मुख्यालय मिलेगा.
परिवहन विभाग का कार्य सराहनीय -राज्य मंत्री माधुरी मिसाल
राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने कहा कि परिवहन विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है, जो राज्य के लिए बड़ी मात्रा में राजस्व उत्पन्न करता है और प्रत्येक नागरिक के दैनिक जीवन से सीधे जुड़ा हुआ है. बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या में वृद्धि के कारण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव के बावजूद वे उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहे हैं. दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आ रही है तथा विभाग भविष्य में दुर्घटनाओं में और कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा. उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि विभाग के कार्य को और अधिक गतिशील एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
इस अवसर पर परिवहन विभाग में विभिन्न समाधानों एवं नवीन जानकारियों पर वीडियो प्रस्तुतीकरण भी किया गया. मुख्यमंत्री फडणवीस ने धर्मवीर आनंद दिघे साहेब ऑटोरिक्शा और मीटर्ड टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के तहत 65 वर्ष की आयु पूरी कर चुके ऑटोरिक्शा और मीटर्ड टैक्सी चालकों के प्रतिनिधियों के रूप में पांच लाभार्थियों को 1000 रुपए सौंपे. 10,000 सेवानिवृत्ति मानदेय राशि वितरित की गई.