आईसीसी ने महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा कर दी है. इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि पुरुष खिलाड़ियों की टीम ऑफ द ईयर में किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आईसीसी की इस आइडियल टीम में शामिल हैं. तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट को टीम की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा श्रीलंका की चामरी अथापथु, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर भी जगह बनाने में कामयाब रहीं.
स्मृति को इसलिए मिली जगह
2024 में शीर्ष स्थान हासिल करनेवाली स्मृति मंधाना के साल की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 29 रन की मामूली पारी के साथ साल की शुरुआत की थी. लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार फॉर्म में वापसी की. अक्टूबर में एक बार फिर मंधाना की निरंतरता देखने को मिली, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार शतक के साथ एक अस्थिर श्रृंखला का अंत किया और महिला वनडे में भारत की सबसे सफल शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका में एक और शतक के साथ साल का समापन किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वह शतक से चूक गईं लेकिन दो अर्धशतकों का योगदान दिया.
ऐसी रही दीप्ति की उपलब्धि
टीम ऑफ द ईयर में जगह बनानेवाली भारत की दूसरी खिलाड़ी दीप्ति शर्मा भारत की बेहतरीन गेंदबाज़ रहीं. दीप्ति ने साल 2024 में 13 मैचों में 24 विकेट लिए और 186 रन भी बनाए. दिसंबर में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ 31 रन देकर 6 हासिल किए थे. उनका यह प्रदर्शन साल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version