मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दावोस दौरे पर जाएंगे. सीएम देवेंद्र वहां 20 जनवरी से 24 जनवरी तक तक चलनेवाले विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेंगे. इसके लिए वे 19 तारीख की सुबह मुंबई से रवाना होंगे. उनकी यह यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस यात्रा के जरिए फडणवीस महाराष्ट्र में भारी निवेश आकर्षित करने में सफल होंगे. क्योंकि अपार संभावनाओं वाला महाराष्ट्र पहले से ही निवेशकों के आकर्षण का केंद्र रहा है.
महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखनेवाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में भारी पैमाने पर निवेश लाने के मकसद से रविवार को दावोस के लिए रवाना होंगे. वहां होनेवाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक के जरिए राज्य में आनेवाले निवेश के जरिए राज्य सरकार राज्य को प्राथमिक तौर पर रोजगार सृजन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.
2018 के बाद पहली बार भाग लेंगे विश्व आर्थिक मंच की बैठक में
अपने पहले कार्यकाल में महाराष्ट्र को पहुंचाया था पांचवें से पहले स्थान पर
तीन बार जा चुके हैं दावोस
वर्ष 2018 के बाद सीएम देवेंद्र पहली बार दावोस दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले वे अपने पहले कार्यकाल के दौरान तीन बार दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल हुए थे. उस दौरान महाराष्ट्र औद्योगिक विकास के मामले में पांचवें स्थान से पहले स्थान पर आ गया था. उस अवधि के दौरान राज्य में दो बार मॅग्नेटिक महाराष्ट्र का आयोजन किया गया. अब भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भव्य कार्यक्रम उनके दावोस दौरे के दौरान जारी रहेगा. वह कई विश्व नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. इस यात्रा के दौरान उनके साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत के अलावा एमआईडीसी, एमएमआरडीए और सिडको के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा. इस यात्रा के दौरान डेटा सेंटर, ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, ईवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. महाराष्ट्र ने हाल ही में विभिन्न नीतियों की घोषणा की है, जिसे वह विभिन्न व्यापारिक बैठकों में भी साझा करेंगे और इस प्रकार महाराष्ट्र के समग्र विकास को बढ़ावा देंगे.
संतुलित विकास पर ध्यान केंद्रित: देवेंद्र फडणवीस
राज्य में निवेश लाने या बुनियादी ढांचे का विकास करते समय हमने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि कैसे सर्वांगीण विकास हासिल किया जाए और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखा जाए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस दावोस यात्रा के दौरान हमारा प्रयास महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों और विभागों में निवेश आकर्षित करने पर केंद्रित रहेगा.