मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकरा को विधानसभा चुनाव में लाडली बहन योजना का पूरा लाभ मिला. लेकिन तिजोरी का भार कम करने के लिए अब जहां सरकार लाभार्थी महिलाओं की पात्रता फिर से जांचने में जुटी है तो वहीं लाभार्थी महिलाएं योजना की 8 वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं. इन सबके बीच शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा किया है. आदित्य का कहना है कि ‘लाडली बहन’ योजना निकट भविष्य में होनेवाले मुंबई महानगर पालिका एवं राज्य के अन्य निकाय चुनावों के बाद बंद कर दी जाएगी.
मंगलवार को एक एक अखबार समूह के साक्षात्कार कार्यक्रम में पहुंचे आदित्य ने मनपा चुनाव को ‘लाडली बहन’ योजना की डेड लाइन घोषित कर दिया. आदित्य ने आरोप लगाया कि ईवीएम घोटाले को दबाने के लिए सरकार तमाम योजनाएं लेकर आई थी. खासकर लाडली बहन योजना मतदान में धांधली को छिपाने के लिए शुरू की थी. योजना की आड़ में सरकार ने मतदान में धांधली को छिपा लिया. अब मनपा चुनाव के बाद सिर्फ लाडली बहन ही नहीं बल्कि तीर्थ यात्रा योजना और शिवभोजन समेत कई योजनाएं बंद कर दी जाएंगी.
जनता परेशान है
आदित्य ने कहा कि मैंने बिना किसी राजनीति के काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि रात में भीड़ कम होने के बाद मैं सड़कों का निरीक्षण करता हूं. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार दो साल में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है. वह झूठ बोल रही है. मनपा चुनाव में देरी के लिए राज्य सरकार को कोसते हुए आदित्य ने सत्तारूढ़ दलों के नेताओं पर आरोप लगाया कि ये चुनाव कराने की बजाय दूसरी पार्टियों को तोड़ने में व्यस्त हैं और आम जनता परेशान हो रही है. नगरसेवकों के नहीं होने के कारण स्थानीय जनता को यह पता नहीं होता है कि किस समस्या के लिए वे कहां जाएं? मेट्रो का काम रुका हुआ है. कचरा प्रबंधन योजना ठप्प हो गई है. कुल मिलाकर, मुंबई को परेशानी हो रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version