बॉलीवुड में कास्टिंग काऊच यानी नए कलाकारों को मौका देने के बदले उनका यौन शोषण कोई नई बात नहीं है. बल्कि कई बार तो पुराने कलाकारों को भी बड़े चांस के बदले ‘कांप्रोमाइस’ के लिए मजबूर किया जाता है. ऐसा ही सनसनीखेज खुलासा अभिनेत्री अंजना सुखानी ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. अंजना का एक साक्षात्कार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि शुरुआत में मौके के बदले उन्हें कैसे अनवांछित काम करने को मजबूर किया गया. अंजना ने यह कह कर बॉलीवुड में सनसनी फैला दी कि फिल्म सलाम ए इशक की शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्माता ने उन्हें अचानक अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन शूट करने का आदेश दे दिया. जो कि पहले स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्देशक निखिल आडवाणी ने उन्हें 22 साल बड़े अभिनेता अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन फिल्माने को मजबूर किया. अभिनेत्री का दावा है कि आडवाणी को विश्वास था कि वह सीन से इनकार करके मौका गंवाना नहीं चाहूंगी और यह सही भी था. नई होने के कारण वह इनकार नहीं कर सकी. लेकिन सीन की शूटिंग खत्म होने के बाद वह कमरे में बहुत रोई थी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version