पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
मुंबई. बांद्रा-पूर्व के बीकेसी स्थित बीकेसी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को एक 5 फीट लंबा नाग पाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 4 फरवरी को शाम करीब 7 बजे के करीब पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी काम में मशगुल थे, उसी दौरान पुलिस स्टेशन की इमारत के पिछले हिस्से में स्थित कैंटीन के पास कैंटीन कर्मचारी को कुछ संदिग्ध नजर आया. जांच करने पर वहां सांप होने का खुलासा हुआ. उक्त कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिसकर्मियों को दी. तदुपरांत धारावी नेचर पार्क स्थित वापरा संस्था से जुड़े सर्पमित्र अतुल कांबले को दी गई. सर्प मित्रों के पहुंचने से पहले सांप घबरा कर एक अलमारी के पीछे छिप गया था. लेकिन सर्पमित्र कांबले ने उसे कोई क्षति पहुंचाए बगैर पकड़ कर वन अधिकारियों को सौंप दिया. बहरहाल, बीकेसी पुलिस स्टेशन में सांप मिलने की घटना के बाद लोग ये कहकर मजाक कर रहे हैं कि बीकेसी में बढ़ रही भीड़ और शोरगुल से परेशान नागराज शिकायत करने पुलिस थाने पहुंच गए लेकिन पुलिसकर्मी नागराज को देखकर घबरा गए.
मेट्रो कार्य के कारण सांप परेशान  
मुंबई के बीकेसी व आसपास के इलाकों में सांपों का मिलना आम बात हो गई है. वर्षों पहले बीकेसी से धारावी के बीच फैला खाड़ी क्षेत्र सर्पों का प्राकृतिक निवास स्थान हुआ करता था. जानकार बताते हैं कि मुंबई शहर में पकड़े जाने वाले सांपों को इसी खाड़ी क्षेत्र में लाकर छोड़ा जाता था. लेकिन बीते दो दशकों में बीकेसी में निर्माण कार्य तेजी से बढ़ा है. इससे खाड़ी क्षेत्र का बड़ा हिस्सा खत्म गया है. उस पर मेट्रो व दूसरे निर्माण कार्यों में बड़ी-बड़ी मशीनों के इस्तेमाल से होनेवाला शोर तथा जमीन में कंपन से सांपों के आराम में खलल पड़ने लगी है. खाड़ी क्षेत्र के सिमटने की वजह से उनके भोजन आदि की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है. बीकेसी क्षेत्र में विकास के साथ होटलों की बढ़ी संख्या भी सांपों को बाहर निकलने को प्रेरित करती हैं. होटलों द्वारा फेंके जानेवाले खाद्य पदार्थ खासकर मांसाहारी भोजन खाने के लिए सांप बड़ी संख्या में आने लगे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version