मुंबई. दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में शनिवार की शाम भगदड़ मच गई. इस दौरान कुचले जाने की वजह से 36 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में थलपति विजय के नाम से लोकप्रिय जोसेफ विजय चंद्रशेखर ने अपनी नवगठित पार्टी टीवीके (तमिलगा वेट्री कझगम) के प्रचार के लिए एक रैली का आयोजन तमिलनाडु के करूर स्थित नमक्कल इलाके में किया था. लेकिन रैली में अनुमान से ज्यादा लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ में धक्कामुक्की के दौरान भगदड़ मच गई.
अनुमान नहीं लगा पाए आयोजक
विजय को दक्षिण भारतीय फिल्मों का बड़ा स्टार माना जाता है. साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उस हिसाब से रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान लगाया गया था. मीडिया रिपोर्टों की माने तो आयोजन स्थल पर एक लाख कुर्सियां और 60 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. लेकिन लोग बहुत बड़ी संख्या में पहुंच गए. नतीजतन मची भगदड़ में खबर लिखे जाने तक 36 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. मरने वालों में 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं.
हादसे को लेकर अलग-अलग दावे
रिपोर्टों के अनुसार, 1.20 लाख वर्गफुट के आयोजन स्थल पर रैली का आयोजन किया गया. जिसमें 10 हजार लोगों को जुटाने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी. लेकिन मौके पर करीब 50 हजार लोग पहुंच गए. रैली स्थल महज 1.20 लाख वर्गफुट का था, जहां इतनी बड़ी भीड़ का संभालना असंभव साबित हुआ. प्रशासन ने पहले ही आयोजकों को चेतावनी दी थी लेकिन विजय की लोकप्रियता को देखते हुए अधिकारियों ने पहले ही 50 हजार से अधिक लोगों के जुटाने की आशंका व्यक्त कर दी थी. एक बड़े पुलिस अधिकारी के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्टों में दवा किया गया है कि रैली में 30 हजार से अधिक लोग के पहुंच गए थे.
6 घंटा देरी से पहुंचे विजय
रैली में अधिक भीड़ जुटने की एक बड़ी वजह विजय का देरी से पहुंचना भी बताया जा रहा है. रिपोर्टों में कहा गया है कि विजय लगभग 6 घंटा देरी से रैली में पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ में फंसी महिलाएं, बच्चे, बुजुर्गों की हालत खराब होने लगी. पहले से आयोजन स्थल पर पहुंचे लोग बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे जबकि देरी से आए लोग अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस प्रयास में लोग भीड़ तथा घुटन के कारण बेहोश होने लगे और गिरने लगे. जिसकी परिणति भगदड़ और दर्जनों लोगों की दर्दनाक मौत के रूप में सामने आई. रैली में भगदड़ मचने पर विजय ने अपना भाषण रोक दिया और मंच से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से शांति बनाए रखने तथा घायलों की मदद की अपील करने लगे. विजय ने कहा कि उनकी पार्टी के सर्वोपरी है. उनके निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता घायलों को अस्पताल पहुंचाने लगे, लेकिन तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी.
विजय ने किया ट्वीट
विजय ने ट्वीट करके कहा कि मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख में हूं. इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं करूर में जान गंवाने वाले अपने प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
पीएम मोदी और सीएम स्टालिन ने व्यक्त किया दुख
करूर भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा दुख व्यक्त किया है. तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम और राज्यपाल से की बात करके भगदड़ के बाद की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ज़रूरत पड़ने पर केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. सरकारी सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से करूर में टीवीके प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जबकि सीएम स्टालिन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.