मुंबई. राज्य सरकार में शामिल सभी घटक दल महायुति के रूप में मुंबई मनपा सहित राज्य के अन्य निकायों के चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए महायुति में अब प्रेशर गेम शुरू हो गया है. उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी के नागपुर में प्रस्तावित एक दिवसीय चिंतन बैठक की घोषणा के बाद उप मुख्यमंत्री एवं शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे ने मुंबई बीएमसी चुनाव की तैयारियों के लिए अपने प्रभारियों के नाम घोषित कर दिए हैं.

शिवसेना शिंदे गुट ने आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों के लिए मुंबई में प्रभारी विभाग प्रमुखों एवं विधानसभा प्रमुखों की नियुक्ति की घोषणा की है. इनमें दत्ता दलवी, दिलीप लांडे, मुरजी पटेल सहित कई अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं. शिवसेना ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इससे सहयोगी दलों भी संकेत दे दिए हैं कि इन नियुक्तियों के जरिए शिवसेना बीएमसी चुनावों के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह से उत्साहित शिंदे गुट मुंबई नगर निकाय में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

कुणाल सरमलकर फिर बने प्रभारी विभाग प्रमुख :

उल्लेखनीय यह है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी के विकास के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए विभाग क्रमांक 7 के विभाग प्रमुख कुणाल (बंटी) सरमलकर एक बार फिर से विभाग 7 का विभाग प्रमुख बना दिया है.

पेश है शिवसेना के सभी नव नियुक्त विभाग प्रमुखों की सूची…
भांडुप- अशोक पाटिल
मुलुंड- जगदीश शेट्टी
विक्रोली- दत्ता दलवी
घाटकोपर (पश्चिम)-बाबा हांडे
घाटकोपर (पूर्व)- सुरेश अवले
मानखुर्द-शिवाजी नगर- अजीत भंडारी
मालाड (पश्चिम)- राम यादव
बोरीवली-दहिसर- सचिन म्हात्रे
मागाठाणे- मनोहर देसाई
अंधेरी (पश्चिम)- राजू पेडनेकर
वर्सोवा- अल्ताफ पावेकर
दिंडोशी-वैभव भरडकर
गोरेगांव-स्वप्निल टेंबवलकर
अंधेरी (पूर्व)- मुरजी पटेल
जोगेश्वरी (पूर्व)-ज्ञानेश्वर सावंत
बांद्रा (पश्चिम), बांद्रा (पूर्व), हवाई अड्डा- कुणाल सरमलकर
चांदीवली – दिलीप लांडे
कलिना – महेश पेडणेकर
कुर्ला- विनोद कांबले
कोलाबा- गणेश सनप
मालाबार हिल- प्रवीण कोकाटे
मुंबादेवी- रुपेश पाटिल
भायखला-विजय लिपारे
वर्ली- दत्ता नरवणकर शिवडी- नाना अंबोले
अणुशक्ति नगर- अविनाश राणे
चेंबूर- तुकाराम काटे
सायन कोलीवाड़ा- मंगेश सातमकर
धारावी- भास्कर शेट्टी
माहिम- भाई परब
वडाला- सुनील मोरे

प्रभारी विधानसभा प्रमुख:
दिंडोशी और गोरेगांव – गणेश शिंदे
विलेपार्ले – जीतू जानवले
बांद्रा (पश्चिम) – विलास चावरी

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version