बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी एक प्रमोशनल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. क्योंकि उनकी इस वीडियो को 1.9 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. एक प्रसिद्ध होटल चेन के साथ कोलेब्रेशन में बनाए गए इस वीडियो की खास बात यह है कि यह वीडियो सिर्फ़ 8 हफ्तों में इतना वायरल हुआ है. दीपिका का ये वीडियो इंस्टा की अब तक की सबसे ज्यादा देखी गई रील बन गई है.
फैंस ने मनाया सोशल मीडिया पर जश्न
दीपिका की इस उपलब्धि को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी. किसी ने लिखा, “दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई रील. क्वीन होने की यही पहचान है.” एक अन्य यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘ये तो बस एक विज्ञापन है, सोचिए असली कंटेंट क्या करेगा!’
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में हुईं शामिल
दीपिका की लोकप्रियता का यह उदाहरण उनके स्टारडम को और मजबूत करता है. हाल ही में उन्हें 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम (Hollywood Walk Of Fame) में शामिल होने के लिए चुना गया है. यह सम्मान हॉलीवुड की प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जाता है और दीपिका इसमें शामिल होने वाली कुछ चुनिंदा भारतीय कलाकारों में से एक हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version