मुंबई. अंधेरी पश्चिम स्थित वीरा देसाई रोड इलाके में रहने वाले एक चिकित्सक की बीते मंगलवार को मौत हो गई थी. चिकित्सक का शव शुक्रवार की रात मक्खनपुर स्थित पैतृक गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. इस मामले में मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधु पर बेटे (चिकित्सक) की हत्या का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला अंतर्गत सदर बाजार निवासी 25 वर्षीय डॉ. राहुल गुप्ता मक्खनपुर में क्लीनिक चलाते थे. 18 जून 2024 को राहुल का विवाह मुंबई निवासी युवती से हुआ था. विवाह के बंधन में बंधने के बाद राहुल जुलाई महीने में पत्नी के साथ मुंबई चला आया और वीरा देसाई रोड इलाके में रहने लगा था.
इंस्टा पर ही थी दोस्ती
बताया जा रहा है राहुल ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती से प्रेम विवाह किया था. 25 मार्च की रात करीब 9 बजे राहुल ने अपनी मां से फोन पर बात किया था. तब तक सब कुछ ठीक ठाक था. लेकिन रात में दो बजे राहुल के अचानक निधन की खबर सुन कर मक्खन पुर में पूरा परिवार सन रह गया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version