मुंबई. कहानियों के श्रवण से कई जीवन गढ़े गए हैं. रामायण और महाभारत की कथाएं सुनकर छत्रपति शिवाजी महाराज को हिंदवी स्वराज्य स्थापना की प्रेरणा मिली थी. कहानी सुनना और सुनाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अक्सर मन में यह डर रहता है “क्या मुझसे यह हो पाएगा?” ऐसे ही सभी लोगों के मन का संकोच दूर कर, आत्मविश्वास के साथ कहानी कहने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह निःशुल्क कथा-कथन कार्यशाला रविवार, दिनांक 2 नवंबर 2025 को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक, श्रीराम व्यायाम मंदिर सभागार, गडकरी रंगायतन के सामने, ठाणे (पश्चिम) में आयोजित की गई है. प्रसिद्ध नाट्यकर्मी कविता विभावरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए आप व्हॉट्सऐप नंबर 9004593846 पर या sanskrutisamvardhan@gmail.com पर अपना नाम भेज सकते हैं.
कार्यालय प्रमुख प्राची उपासनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज हमारी पारिवारिक व्यवस्था बिखरती जा रही है. विद्यालय केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थी तैयार करने वाले कारखाने बनते जा रहे हैं. कहानी सुनाने वाले दादी, माता-पिता, गुरुजन कहीं खो गए हैं. संस्कृति संवर्धन प्रतिष्ठान’ के साधक अनेक विद्यालयों में जाकर कथा-कथन का कार्य कर रहे हैं, किंतु मांग बहुत अधिक है. इसलिए समाज के संवेदनशील लोगों को इस कार्य से जोड़ने और उन्हें कहानी कहने के लिए प्रेरित करने का यह प्रयास है. अनेक लोगों के मन में किसी अच्छे कार्य से जुड़ने की इच्छा होती है, पर मार्ग नहीं मिल पाता. प्रतिष्ठान ऐसे सभी इच्छुक व्यक्तियों से इस कार्यशाला में सहभागी होने का आग्रह करता है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version