मुंबई. क्रिकेट के मैदान पर स्मृति मंधाना का बल्ला गुरुवार को एक बार फिर गरजा. महिला वनडे विश्व कप 2025 में निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार शतक बनाया. मैच में स्मृति ने तूफानी शतक ठोका और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. मंधाना ने 95 गेंदों पर 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. इस शानदार पारी के साथ, स्मृति ने 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. मंधाना ने अपने करियर का 14वां शतक बनाया है. इसके साथ ही वह महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सुजी बेट्स को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 13 शतक था. वह अब नंबर वन की पोजिशन पर जाने से सिर्फ 1 शतक दूर रह गई हैं. फिलहाल पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैंनिंग हैं, जिनके नाम 15 शतक दर्ज हैं. उनकी बराबरी करने के लिए स्मृति को सिर्फ 1 शतक और चाहिए होगा. इसके अलावा बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली ज्वाइंट नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं. उनके नाम साल 2025 में अब तक कुल 5 शतक दर्ज हो चुके हैं. उनसे पहले इस सूची में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज ताजमीन बिट्स का नाम है, जिन्होंने भी 5 शतक इसी साल मारे हैं. अब इस मामले में स्मृति उनके साथ आ गई हैं. दोनों इस वर्ल्ड कप में खेल रही हैं. इससे पहले साल 2024 में भी स्मृति ने सबसे ज्यादा 4 शतक लगाया था। ऐसे में देखना होगा, कि कौन बाजी मारता है.

विश्व क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे दूसरी ज्यादा ज्वाइंट शतकवीर बनीं स्मृति
स्मृति मंधाना ने बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी ज्वाइंट दूसरी महिला बल्लेबाज बन गई हैं. उनके नाम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 3 शतक ओपनिंग करते हुए दर्ज हो चुके हैं. उनके साथ इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं, जिनके बल्ले से भी 3 शतक निकले हैं. वहीं, पहले नंबर पर इंग्लैंड की जैनेट ब्रिटीन, चार्लोट एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली हैं, जिन्होंने 4-4 शतक लगाए हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version