मुंबई. मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन दिनों तस्करों ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है. यहां ड्रग्स, सोना, हीरा, विदेशी मुद्रा, संरक्षित वन्यजीव से लेकर इंसानों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. कस्टम, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) आदि जांच एजेंसियों की कारवाई में लगभग रोज ही करोड़ों रुपयों की तस्करी का माल बरामद होना और खासकर एयरपोर्ट कर्मचारियों की तस्करी मामले में संलिप्तता का खुलासा एयरपोर्ट तस्करों के साम्राज्य को प्रमाणित करता है.
मुंबई कस्टम जोन-III के अधिकारियों ने रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो एयरपोर्ट कर्मचारियों को 4.44 किलोग्राम (24 कैरेट) सोने के बुरादे (गोल्ड डस्ट) के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बरामद सोने की कीमत 4.24 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह सोना एयरपोर्ट से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए किसी यात्री ने कर्मचारियों को सौंपा था. फिलहाल कस्टम की टीम दोनों कर्मचारियों और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
तकिए में गांजा
इससे पहले शनिवार को मुंबई कस्टम्स जोन-III की बैंकॉक से आए 2 भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया था. उनके पास से 11.88 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ था, जिसकी कीमत 11.88 करोड़ रुपए आंकी गई थी. इसे तकिए के कवर में छिपाकर लाया गया था. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
शरीर में छिपाया था हीरा- हैंडबैग में विदेशी मुद्रा
इससे दो दिन पहले एक अन्य कार्रवाई में कस्टम की टीम ने विशेष सूचना के आधार पर दुबई जाने वाले यात्रियों के हैंडबैग और शरीर के अंदर छिपाकर रखे गए 50,000 सऊदी रियाल (विदेशी मुद्रा) और 652.20 व्यास वजन वाले हीरे जब्त किए, जिसकी कीमत 1,70,94,900 रुपए आंकी गई है. जबकि इसी दिन थाईलैंड से आए दो भारतीय नागरिकों के बैग की तलाशी में से 24.96 करोड़ रुपये की कीमत की 24.96 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड गांजा पकड़ा गया था.