एमएमआर में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 4 लाख 7 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

मुंबई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि एमएमआर (मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण) क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 4 लाख 7 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने से क्षेत्र के विकास को बड़ी गति मिलेगी. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम 2025 में विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. उस समय मुख्यमंत्री फडणवीस बोल रहे थे.

एमएमआर क्षेत्र में अपार संभावना

एमएमआर क्षेत्र में अपार आर्थिक संभावनाएं होने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि अकेले एमएमआर क्षेत्र में डेढ़ ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की क्षमता है. मंगलवार को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन से इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए बड़ी मात्रा में वित्तपोषण उपलब्ध होगा. साथ ही, यूनिलीवर कंपनी के साथ समझौते से पुणे के विकास को लाभ मिलेगा. पुणे शहर में बहुत अच्छे अवसर हैं. इस समझौते से अवसर बढ़ेंगे, रोजगार सृजन होगा और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पुणे का स्थान ऊंचा होगा.

नीदरलैंड के मैग्नम आइसक्रीम पुणे में करेगी 900 करोड़ का निवेश

ग्लोबल फोरम 25 इस प्रकार है. बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एमएमआरडीए और हुडको के बीच 1.5 लाख करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा, आरईसी के साथ 1 लाख करोड़ रुपए, पीएफसी के साथ 1 लाख करोड़ रुपए, आईआरएफसी (भारतीय रेलवे वित्त निगम) के साथ 1 लाख करोड़ रुपए और नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट के साथ 7 हजार करोड़ रुपए, कुल मिलाकर 4 लाख 7 हजार करोड़ रुपए के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. यूनिलीवर के मैग्नम आइसक्रीम व्यवसाय के लिए पुणे में एक वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित करने के लिए आज एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए. इस केन्द्र में 900 करोड़ रुपए का निवेश होगा तथा 500 नौकरियां सृजित होंगी.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, हुडको के चेयरमैन संजय कुलक्षेत्र, आरईसी एवं पीएफसी के चेयरमैन परमिंदर चोपड़ा, आईआरएफसी की निदेशक शैली वर्मा, एनएबीएफआईडी के प्रबंध निदेशक राजकिरण राय, मैग्नम आइसक्रीम कंपनी के सीईओ अभिजीत भट्टाचार्य, उद्योग विभाग के सचिव पी. अंबालागम आदि उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version