मुंबई. भारतीय संसद की प्राक्कलन (अनुमान) समिति के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अमृत जयंती वर्ष के अवसर पर मुंबई में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह दो दिवसीय सम्मेलन 23 और 24 जून, 2025 को महाराष्ट्र विधान भवन में आयोजित किया गया है. इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह का रविवार को मुंबई में आगमन हुआ. रात 11 बजे एयर इंडिया की उड़ान से मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष का महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान विधायक अर्जुन खोतकर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. इससे पहले शाम 7 बजे मुंबई पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र विधानसभा की सचिव (2) मेघना तलेकर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर संबंधित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version