महाराष्ट्र में लव जिहाद की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे सकल हिंदू समाज नामक संगठन के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति महाराष्ट्र में लव जिहाद की वास्तविक स्थित का अध्ययन करेगी तथा ‘लव जिहाद’ और धोखाधड़ी या बल द्वारा धर्मांतरण के संबंध में प्राप्त शिकायतों के कानूनी पहलुओं की जांच करेगी तथा उपचारात्मक उपायों का सुझाव देगी. इसके लिए समिति अन्य राज्यों के लव जिहाद विरोधी व धर्मांतरण विरोधी कानूनों का अध्ययन करेगी तदनुसार महाराष्ट्र में कानून के संबंध में सिफारिशें करेगी.
बता दें कि सकल हिंदू समाज, महाराष्ट्र में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून के लिए वर्षों से लड़ाई लड़ रहा है. इसके लिए सकल हिंदू समाज के आव्हान पर निकाले गए जुलूसों में महाराष्ट्र के कोने-कोने से लाखों हिंदू शामिल होते रहे हैं. उन्हीं हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लव जिहाद, धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की पहल की है. सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश जारी कर दिया है.

लव जिहाद, धर्मांतरण विरोधी कानून की जरूरत
ईश्वर, अल्लाह, खुदा, वाहेगुरु सभी सर्व शक्तिमान हैं. वे अपनी इच्छानुसार सृष्टि का सृजन और संहार कर सकते हैं. इसके बावजूद धर्मांतरण का कुचक्र रचना एक मानसिक विकृति है. लव जिहाद भी इसी विकृति का एक रूप है. इसे दूसरे धर्म के लोगों को आतंकित करने का प्रयास कह सकते हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए ‘लव जिहाद’ और ‘धर्मांतरण’ विरोधी कानून समय की जरूरत बन गए हैं. दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र की कई हिंदू लड़कियां लव जिहाद का शिकार बन चुकी हैं. जालना निवासी तलाकशुदा 30 वर्षीय हिंदू युवती मोनिका निर्मल की हत्या के आरोप में उसके 35 वर्षीय प्रेमी इरफान शेख पाशा को कदीम जालना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पेशे से नर्स मोनिका की लाश छत्रपति संभाजी नगर स्थित एक खेत में दफन की गई थी. इसका खुलासा 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन ही हुआ है. इससे पहले बुर्का नहीं पहनने की वजह से वसई की श्रद्धा वालकर को उसके मुस्लिम लिव इन पार्टनर ने 36 टुकड़ों में काट दिया था. इसी तरह रूपाली चंदनशिवे, पूनम क्षीरसागर, उरण की यशश्री शिंदे ऐसी कई मासूम लड़कियां लव जिहाद का शिकार बन चुकी हैं.

मंत्री लोढ़ा ने माना मुख्यमंत्री फडणवीस का आभार
लव जिहाद व धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने के लिए समिति के गठन के लिए महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार माना है. लोढ़ा ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में लाखों हिंदू बेटियां लव जिहाद का शिकार बन चुकी हैं. लेकिन सही कानून के नहीं होने की वजह से पुलिस घरेलू हिंसा, मारपीट, अपहरण, बलात्कार आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज करती है. इस वजह से अल्पसंख्यक समाज के लोग और कथित सेकुलर नेता सवाल करते हैं कि लव जिहाद हुआ है तो कोई मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ है? इस तरह से लव जिहाद की थियरी खारिज कर दी जाती है. लेकिन कानून बनने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version