मुंबई. महाराष्ट्र और स्विट्जरलैंड के बीच पर्यटन संबंध को और मजबूत बनाने की जरूरत है. ऐसे विचार महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने बुधवार को व्यक्त किए. स्विस महावाणिज्यदूत मार्टिन मैयर के साथ एक सद्भावना भेंट के दौरान मंत्री देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र पर्यटन के क्षेत्र में काफी समृद्ध है. यहां पर्यटन में काफी विविधता है और स्विट्जरलैंड के पर्यटकों का महाराष्ट्र में हमेशा स्वागत होता है. इसलिए पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र और स्विट्जरलैंड के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की जरूरत है.

सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर दिया जोर
स्विस महावाणिज्यदूत मार्टिन मैयर ने मुंबई में पर्यटन मंत्री देसाई और विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर से बुधवार को मुलाकात की. इस मौके पर मंत्री देसाई ने मार्टिन मेयर को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं और पहलों के बारे में जानकारी दी. देसाई ने कहा कि देश की आजादी के बाद से ही भारत और स्विट्जरलैंड के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. दोनों देश व्यापार, शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ सहयोग करते हैं. लेकिन इसके साथ-साथ दोनों देशों के बीच संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में भी आदान-प्रदान बढ़ना चाहिए. देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने में इस तरह का आपसी सहयोग हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा. पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने मार्टिन मेयर को महाराष्ट्र पर्यटन महोत्सव में भी आमंत्रित किया, जिसका इसी साल अप्रैल महीने में पर्यटन विभाग द्वारा महाबलेश्वर में आयोजन किया जाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version