मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए मुंबई कांग्रेस की ओर से शनिवार को बांद्रा-पूर्व में ‘जय हिंद यात्रा’ का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारतीय सशस्त्र बलों की निर्णायक कार्रवाई का पुरजोर समर्थन किया गया तथा देश की रक्षा के लिए हमारे बहादुर सैनिकों के अटूट समर्पण का सम्मान करते हुए, यह संदेश दिया गया कि कांग्रेस हमारे निडर सशस्त्र बलों के साथ एकजुट है.
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड़ के नेतृत्व में खेरवाड़ी जंक्शन बांद्रा पूर्व से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा से जिला कलेक्टर कार्यालय तक जय हिंद यात्रा निकाली गई. इसमें पूर्व मंत्री विधायक असलम शेख, विधायक अमीन पटेल, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एमपी वर्षा गायकवाड, प्रवक्ता सुरेश चंद्र राजहंस, उपाध्यक्ष अशोक सूत्राले, अजंता यादव, जिला अध्यक्ष क्लाइव डायस, रवि बावकर, रॉय मणि, महासचिव अवनीश सिंह, किशोर सिंह, कचरू यादव, सुभाष भालेराव, बाला सरोदे, आसिफ जकेरिया, नीता महाडिक और कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों नागरिक उपस्थित थे.
वर्षा ने किया सेना के समर्थन का आव्हान
सांसद वर्षा गायकवाड़ ने इस अवसर पर अपील करते हुए कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना का गौरवशाली और गौरवशाली इतिहास रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ अब तक लड़े गए हर युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया है, लेकिन पाकिस्तान की हरकतें कम नहीं हो रही हैं. अब पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाने का समय आ गया है और भारतीय सेना पाकिस्तान को न्याय दिलाएगी. देश के सामने मौजूदा संकट में, हमें नागरिकों के रूप में भारतीय सेना के पीछे मजबूती से खड़ा होना चाहिए.
पूर्व सांसद पूनम महाजन को फटकार…
जब भारतीय सेना पाकिस्तान से लड़ रही है, तब देश की सभी पार्टियां सरकार और सेना के पीछे खड़ी हैं, लेकिन भाजपा श्रेय लेने का पाप कर रही है. भाजपा की पूर्व सांसद पूनम महाजन ने राजनीतिक बैनर लेकर मोदी, शाह, फडणवीस और भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगाई हैं और उसे उल्टा दिखाकर भारतीय तिरंगे का अपमान किया है. यह स्पष्ट है कि भाजपा को भारतीय तिरंगे झंडे से न तो कभी प्रेम था और न ही अब है और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि तिरंगे का अपमान करने वाली पूर्व सांसद पूनम महाजन को माफी मांगनी चाहिए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version