मुंबई. बोरीवली-पश्चिम स्थित आईसी कॉलोनी में शनिवार को सुबह एक पार्किंग लिफ्ट के हादसाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा सुबह 11 बजे के दौरांन 21-मंजिला रिहायशी इमारत ‘अवयुक्ता ब्रिज बिल्डिंग’ में हुआ. बताया जा रहा है कि इमारत की कार पार्किंग लिफ्ट कई दिनो से खराब थी. शनिवार को मरम्मत कार्य किए जाने के दौरान लिफ्ट अचानक 7 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई. इस दौरान मरम्मत कर रहे दो कर्मचारी चपेट में आ गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों कर्मचारियों को निकालकर नजदीकी शताब्दी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 22 वर्षीय शुभम धुरिया की अस्पताल लाए जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. जबकि 20 वर्षीय संचित यादव को सिर में गंभीर चोट लगी है, लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. एमएचबी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version