मुंबई. गोरेगांव निवासी दो युवकों की वसई के चिंचोटी वॉटर फॉल स्थित कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच घटित हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोरेगांव निवासी कॉलेज के 6 छात्रों का एक समूह सोमवार को सुबह चिंचोटी वॉटर फॉल पर पिकनिक के लिए पहुंचा था. बरसाती झरने में स्नान के दौरान एक कुंड की गहराई का अनुमान न होने कारण दो युवक पानी में डूब गए.
नायगांव पुलिस के अनुसार, हादसे के शिकार हुए छात्रों के साथी छात्रों ने बापने पुलिस आउट पोस्ट पर घटना की सूचना दी. दोपहर 1 बजे के करीब मिली सूचना के बाद बापने पुलिस पोस्ट पर तैनात एपीआई बलराम पालकर अपने तीन सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की मदद पानी में डूबे युवकों की तलाश शुरू की गई.
तीन घंटे बाद मिली लाश
बताया जा रहा है कि करीब तीन बजे से शुरू हुई डूबे हुए युवकों की तलाश शाम करीब 5 बजे तक चली. दोनों युवकों के शव दमकलकर्मियों ने बरामद कर लिए हैं. मृतक युवकों की पहचान 22 वर्षीय प्रहलाद सहजाराव और 24 वर्षीय सुशील दा के रूप में सामने आई हैं. उनके साथ प्रहलाद और सुशील के साथ पिकनिक पर गए युवकों के नाम अमित यादव, विलास कदम, सुभाष सरकार और पवन पांडे बताए जा रहे हैं. सभी युवकों की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्ट मॉर्टम के लिए जूचंद्र अस्पताल भेज दिया है.

चेतावनी की अनदेखी करते हैं लोग
गौरतलब हो कि मानसून के दौरान मुंबई के आसपास स्थित पहाड़ी झरनों में स्नान का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में मुंबई एमएमआर क्षेत्र से लोग पहुंचते हैं. इनमें कई पहाड़ी झरने एवं कुंडों से दूर रहने की चेतावनी वाले बोर्ड पुलिस और प्रशासन की ओर से लगाए गए हैं. कई जगहों पर पुलिस एवं अन्य सुरक्षा रक्षक भी तैनात किए गए हैं. फिर भी लोग चेतावनियों की अनदेखी करते हैं और सुरक्षा रक्षकों की आंखों में धूल झोंककर झरने या कुंड तक पहुंच जाते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version