मुंबई. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नवाब मलिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अजीत ने नवाब को एनसीपी की मुंबई मनपा चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बना दिया है. अर्थात अब अजीत की एनसीपी नवाब के नेतृत्व में मुंबई मनपा का चुनाव लड़ेगी.
आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनावों के मद्देनज़र, राकांपा ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को मुंबई चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इस नियुक्ति की घोषणा राकांपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुनील तटकरे ने बुधवार को की.
राकांपा के एक मज़बूत और प्रभावशाली नेता के रूप में पहचाने जाने वाले तथा मुंबई अध्यक्ष के पद पर काम कर चुके नवाब मलिक को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे ने सौंपी है.
नवाब मलिक की अध्यक्षता में बनी मुंबई चुनाव प्रबंधन समिति में मुंबई कार्याध्यक्ष शिवाजीराव नलावडे, मुंबई कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले, विधायक सना मलिक-शेख, पूर्व विधायक ज़ीशान सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव संतोष धुवाली, प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर विचारे, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे, तथा राजू घुगे शामिल हैं. आमंत्रित सदस्यों में दक्षिण ज़िला अध्यक्ष महेंद्र पानसरे, उत्तर-पश्चिम मुंबई ज़िला अध्यक्ष अजय विचारे, उत्तर-मध्य मुंबई ज़िला अध्यक्ष अर्शद अमीर, उत्तर मुंबई ज़िला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह और उत्तर-पूर्व मुंबई ज़िला अध्यक्ष सुरेश भालेराव का समावेश है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version