मुंबई. नासिक जिले के देवला‍ली और इगतपुरी विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे, वंचित बहुजन आघाड़ी और एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में प्रवेश किया. डीसीएम अजीत पवार ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि लोगों की मुश्किलें दूर करें, उनके सुख-दुःख में भागीदार बनें. उन्होंने कहा कि हमारा अनुभव है कि जब आप जनता के काम करते हैं तो लोग मज़बूती से आपके साथ खड़े रहते हैं.

बता दें कि मंगलवार को डीसीएम अजीत की उपस्थिति में यूबीटी के शेतकारी (किसान) संघ के नासिक तालुकाध्यक्ष शरद गायकवाड़, शरदचंद्र पवार गुट के नासिक तालुकाध्यक्ष विष्णु थेते, सचिन पिंगले सहित नासिक ज़िले के विभिन्न दलों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं। इगतपुरी विधानसभा क्षेत्र के त्र्यंबकेश्वर से वंचित आघाड़ी के नेता कृष्णा काशीद भी अपने प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ दिलाएं
इस मौके पर डीसीएम अजीत पवार ने उपस्थित लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि सरकार किसानों और युवाओं के लिए कुशल रोजगार देने वाली योजनाएं लागू कर रही है. केंद्र सरकार ने राज्य को 20 लाख घर बनाने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में इस योजना का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचे, इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए. जितने अधिक लोगों तक पहुंचेंगे, उतना ही पार्टी की मजबूती बढ़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि आज़ादी के 78 साल पूरे होने के बावजूद कुछ लोग आज भी बेघर हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की इस योजना से उन्हें निश्चित रूप से घर मिलेगा.

विपक्ष पर निशाना
पवार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जब वे हारते हैं तो चुनाव आयोग को दोष देते हैं, और जब जीतते हैं तो उसकी तारीफ करते हैं. यदि चुनाव आयोग गलत है, तो न्यायपालिका है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने बारामती से लगातार चुनाव जीते हैं और वहां ऐसा कभी नहीं हुआ. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक सरोज अहिरे, पार्टी कोषाध्यक्ष विधायक शिवाजीराव गर्जे, पूर्व मंत्री अनिल भाईदास पाटिल, विधायक संजय खोडके, विधायक हिरामण खोसकर, विधायक राजेश विटेकर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदुराव, प्रदेश महासचिव लतीफ़ तांबोली, सहकोषाध्यक्ष संजय बोरगे, उमेश नेमाडे, दक्षिण मुंबई ज़िलाध्यक्ष महेंद्र पानसरे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version